12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में रोल मॉडल बन कर उभरेगा रामगढ़

ई-शक्ति योजना का शुभारंभ. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा मांडू/रांची : रामगढ़ जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. पूरे देश में ई शक्ति योजना के शुभारंभ के लिए रामगढ़ जिला का चयन किया गया है. यह योजना रामगढ़ से शुरू होकर पूरे देश में लागू की जायेगी. इससे रामगढ़ जिला […]

ई-शक्ति योजना का शुभारंभ. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा
मांडू/रांची : रामगढ़ जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. पूरे देश में ई शक्ति योजना के शुभारंभ के लिए रामगढ़ जिला का चयन किया गया है. यह योजना रामगढ़ से शुरू होकर पूरे देश में लागू की जायेगी. इससे रामगढ़ जिला पूरे देश में रोल मॉडल के रूप में उभर कर सामने आयेगा. ई शक्ति योजना के शुभारंभ से महिला सशक्तीकरण की दिशा में नये युग का सूत्रपात होगा. उक्त बातें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सह हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने रविवार को कही. श्री सिन्हा मांडू में नाबार्ड द्वारा आयोजित स्वयं सहायता समूह के डिजिटाइजेशन परियोजना के शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का शुभारंभ भी रामगढ़ व हजारीबाग जिले से ही हुई थी. आज इस कड़ी में एक नया अध्याय जुड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया का सपना एक महत्वपूर्ण अंग स्वयं सहायता समूह का डिजिटाइजेशन में इस योजना से महिलाओं को अधिक लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की जानकारी को ई शक्ति में अपलोड की जायेगी. इससे समूहों को रजिस्टर में लेखा-जोखा का विवरण लिखने से मुक्ति मिल जायेगी.
साथ ही महिलाओं को बैंक से ऋण लेने में भी सुविधा मिलेगी. इस मौके पर उन्होंने नाबार्ड की सहायता से एक और नयी योजना किसानों को मिलनेवाले ऋण में दस गुणा बढ़ोतरी करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा गरीब किसानों के अच्छे दिन लाने के लिए कई प्रकार की योजना चलायी जा रही है. इनमें जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि शामिल हैं. इससे पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को मंच तक पारंपरिक तरीके से नृत्य कर लाया गया. इसके पश्चात आगत अतिथियों का स्वागत बुके प्रदान कर व शॉल ओढ़ा कर किया गया. मौके पर नाबार्ड के द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिह्न् देकर सम्मानित किया गया.
इसके बाद कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अधिकारियों ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नाबार्ड के चेयरमैन डॉ एचके भानवाला व संचालन नाबार्ड के सीजीएम कमर जावेद ने किया. साथ ही धन्यवाद ज्ञापन नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक डॉ एचआर दवे ने किया.
मौके पर सपोर्ट संस्था के सचिव भवानीशंकर गुप्ता को मुख्य अतिथि ने टैबलेट भेंट किया. मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक झारखंड के जीएम प्रतीक बारला, उपायुक्त ए डोडे, एसपी तमिल वाणन, नाबार्ड के सीजीएम केसी पंडा, बैंक ऑफ इंडिया के जीएम जैन भुषण, एसडीओ केके राजहंस, बीडीओ जय कुमार राम, ग्रामीण बैंक के चेयरमैन वृजलाल, डीजीएम बीके दास, भाजपा जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता, वरिष्ठ नेता कुमार महेश सिंह, पीके दत्ता, राजीव महाजन, बीके दास, पाणिग्रही आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें