14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा में न्यायिक जिला शीघ्र : महानिबंधक

शेखपुरा : पटना उच्च न्यायालय के महा निबंधक विनोद कुमार सिन्हा ने यहां शीघ्र ही न्यायिक जिला बना दिये जाने की बात कही है. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के निर्देशों के आलोक में यहां चलाये जा रहे इस संबंध में आधारभूत संरचना के निर्माण का निरीक्षण करने आये थे. शनिवार की देर शाम […]

शेखपुरा : पटना उच्च न्यायालय के महा निबंधक विनोद कुमार सिन्हा ने यहां शीघ्र ही न्यायिक जिला बना दिये जाने की बात कही है. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के निर्देशों के आलोक में यहां चलाये जा रहे इस संबंध में आधारभूत संरचना के निर्माण का निरीक्षण करने आये थे.
शनिवार की देर शाम तक न्यायालय परिसर में निर्माण कराये जा रहे कोर्ट भवन के साथ-साथ जिला जज के लिए बनने वाले स्थायी आवास स्थल मटोखर दह पर तथा अस्थायी आवास स्थल पटेल चौक के पथ निर्माण विभाग के अतिथिशाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लखीसराय जिला जज राम श्रेष्ठ राय, एडीजे, सतीश चंद्र श्रीवास्तव,सीजेएम पीके सिन्हा, एसीजेएम आरके त्रिपाठी के साथ-साथ जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह,मो शकील अहमद,मनोज कुमार मन्नू,राजीव कुमार,संजीव कुमार आदि मौजूद थे.
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए महा निबंधक विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि निरीक्षण किये गये सभी तथ्यों का बिंदुवार प्रतिवेदन मुख्य न्यायाधीश को करेंगे. जिला जज के आधारभूत संरचना के निर्माण के संबंध में कई आवश्यक निर्देश भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं को दिया.
साथ ही,भवन निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार संजय गोप को भी समय सीमा के अंदर भवन का निचला और पहला तल्ला पूरा करने को कहा. महानिबंधक के यहां आगमन को लेकर न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ भवन निर्माण के अभियंता तथा ठेकेदार में काफी गहमा-गहमी देखी गयी. भवन निर्माण को पूरा करने को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. ठेकेदार ने अतिरिक्त मजदूर भी लगा रखे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें