– सांप्रदायिक सद्भाव की वर्तमान चुनौतियां विषयक गोष्ठी-गोष्ठी में विभिन्न संप्रदाय के लोगों ने लिया हिस्साफोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुरसांप्रदायिकता व सांप्रदायिक शक्तियों का हमेशा प्रतिकार होना चाहिए. उक्त बातें वक्ताओं ने रविवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में अमन बिरादरी, भागलपुर एवं गांधी शांति प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में ‘सांप्रदायिक सद्भाव की वर्तमान चुनौतियां’ विषयक गोष्ठी में कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सैयद शाह हसन मानी ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट कमिश्नर फॉर राइट टू फूड के निदेशक हर्ष मंदर थे. मंच का संचालन प्रवीर ने व विषय प्रवेश रामशरण ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत श्रेया ने लव पर आती है दुआ तमन्ना बन कर मेरी…गा कर की. सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने कहा कबीरपुर स्थित सिद्धक्षेत्र में वासुपूज्य की प्रतिमा निर्माण के लिए बड़ा पत्थर लाया जा रहा था, तब मुसलिम भाइयों ने अपना घर तोड़ कर पत्थर को पार कराया और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की. दंगा पीडि़त मो अजरफ ने दंगा के समय की पीड़ा को बयां किया. स्वतंत्र घूम रहे अपराधी को सजा देने और दंगा पीडि़त को न्याय की मांग की. कथाकार पीएन जायसवाल, विलक्षण रविदास, उमा घोष, टीपी सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश चंद्र गुप्ता ने किया. मौके पर मल्लिका, महमूद, सैयद बशर अली, नेजाहत आलम, विजय धावक, संतोष कुमार, साहिल सिंह, रितेश, विपिन, एनुल होदा, संजय, दाऊद अली अजीज, राम नारायण भास्कर, राजकुमार, राम बहादुर, नेजाहत अंसारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सांप्रदायिकता का प्रतिकार करने की जरूरत
– सांप्रदायिक सद्भाव की वर्तमान चुनौतियां विषयक गोष्ठी-गोष्ठी में विभिन्न संप्रदाय के लोगों ने लिया हिस्साफोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुरसांप्रदायिकता व सांप्रदायिक शक्तियों का हमेशा प्रतिकार होना चाहिए. उक्त बातें वक्ताओं ने रविवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में अमन बिरादरी, भागलपुर एवं गांधी शांति प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में ‘सांप्रदायिक सद्भाव की वर्तमान चुनौतियां’ विषयक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement