दरभंगा. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम कोल ब्लॉक प्रकरण में आने पर कांग्रेसी उनके पक्ष में एकजुट हो गये हैं. रविवार को जिला कार्यालय में पार्टी समन्वयक डॉ पवन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सदस्यों ने श्री सिंह को ईमानदार छवि वाला बताते हुए कहा कि षड्यंत्र के तहत केंद्र सरकार उन्हें फंसा रही है. मौके पर केंद्र की नीति को गलत करार देते हुए राहुल गांधी के खिलाफ कथित जासूसी की भर्त्सना की. वक्ताओ ंने कहा कि अगर केंद्र अपने रवैये से बाज नहीं आयेगा तो कांग्रेस कमेटी उग्र आंदोलन करेगी. मौके पर अब्दुल हादी सिद्दीकी, असरारूल हक लाडले, इंदु कुमार चौधरी, प्रेमनाथ सिंह, अखिलेश चौधरी, रमण कुमार झा आदि प्रमुख थे. वहीं दूसरी ओर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रमंडलीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने भी इसपर आक्रोश जाहिर किया है.
पूर्व पीएम के पक्ष में उतरे कांग्रेसी
दरभंगा. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम कोल ब्लॉक प्रकरण में आने पर कांग्रेसी उनके पक्ष में एकजुट हो गये हैं. रविवार को जिला कार्यालय में पार्टी समन्वयक डॉ पवन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सदस्यों ने श्री सिंह को ईमानदार छवि वाला बताते हुए कहा कि षड्यंत्र के तहत केंद्र सरकार उन्हें फंसा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement