रोसड़ा. प्रखंड के भिरहा गांव निवासी आइएएस अधिकारी अजीत कुमार गांव के गांव में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर भिरहा युवक संघ ने गांव के रामाश्रय स्मृति पुस्तकालय पर एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. अध्यक्षता प्रो. फूलेंद्र कुमार राय ने की. इसमें श्री कुमार को पाग व चादर देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि गांव के ही नहीं बल्कि क्षेत्र के नौजवान प्रतिभा के बल पर अपनी पकड़ मजबूत बनाये. उन्होंने कहा कि ईमानदारी ही पूंजी होती है. उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया. इस अवसर पर उनके छोटे भाई पीओ आलोक कुमार को भी सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन रमेशचंद्र राय ने किया. बता दें कि वर्तमान में अजीत गांव में एडीएम के पद पर कार्यरत हैं. विगत वर्ष उन्हें आइएएस में सफलता मिली थी. इससे पूर्व वे आइपीएस अधिकारी थे. मौके पर संतोष राय, सुरेश राय, अजीत सिंह, रामानंद राय, शिशिर कुमार राय, रणवीर राय, फूलेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे.
Advertisement
गांव पहुंचने पर आइएएस का हुआ स्वागत
रोसड़ा. प्रखंड के भिरहा गांव निवासी आइएएस अधिकारी अजीत कुमार गांव के गांव में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर भिरहा युवक संघ ने गांव के रामाश्रय स्मृति पुस्तकालय पर एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. अध्यक्षता प्रो. फूलेंद्र कुमार राय ने की. इसमें श्री कुमार को पाग व चादर देकर सम्मानित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement