11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक लूट के आरोपित को चाय पिला-पिला कर पीटा

मोतीपुर: ट्रक लूट के आरोपित नौशाद आलम को बेतिया के जगदीशपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया, लेकिन अब वो अर्ध बेहोशी की हालत में हैं. बीच-बीच में होश आने पर खुद को बेकसूर बता रहा है. कह रहा है, पकड़ने के बाद जिनते भी पुलिसवाले आये, सबने उसकी पिटाई की. पिटाई के दौरान जब वो […]

मोतीपुर: ट्रक लूट के आरोपित नौशाद आलम को बेतिया के जगदीशपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया, लेकिन अब वो अर्ध बेहोशी की हालत में हैं. बीच-बीच में होश आने पर खुद को बेकसूर बता रहा है. कह रहा है, पकड़ने के बाद जिनते भी पुलिसवाले आये, सबने उसकी पिटाई की. पिटाई के दौरान जब वो बेहोश होने लगता था, तो उसे चाय पिलायी जाती थी. इसके बाद फिर से पीटा जाता था. पीट-पीट कर पुलिसवालों ने उसे इस हालत में पहुंचा दिया है. नौशाद का इलाज कर रहे डॉक्टर कह रहे हैं, अगर उसे ठीक से होश नहीं आया, तो एसकेएमसीएच रेफर करना पड़ेगा.
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह नौशाद बेहोश हो गया था. इसके बाद मोतीपुर थाने के दारोग शंभू शरण शर्मा ने उसे पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. दारोगा ने नौशाद की अर्ध बेहोशी की हालत के बारे में कहा कि उसे इलाज के दौरान बेहोशी की सूई दी गयी है. वहीं, डॉक्टर नौशाद सूई देने की बात से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि उसकी हालत वैसे ही नाजुक है. ऐसी स्थिति में बेहोशी की सूई क्यों दी जायेगी? नौशाद के शरीर पर पीटे जाने के जख्म दिख रहे हैं.
नौशाद को कांटी और मनियारी थाना क्षेत्रों में हुए ट्रक लूट के मामले में बेतिया से दो दिनों पहले स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया था. वहीं, नौशाद ने बताया कि एक फरवरी को वह बंगलुरू से मजदूरी कर अपने घर जगदीशपुर लौटा था़ उसके बाद एक सप्ताह के लिए पासपोर्ट के काम से दिल्ली गया़ दो दिनों पूर्व पुलिस टीम ने उसे जगदीशपुर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया़ इसके बाद जगदीशपुर थाना से लेकर मोतीपुर थाना तक उसकी बेरहमी से पिटाई की गई़ थाने पर जीतने पदाधिकारी पूछताछ के लिए आते उसकी बेरहमी से पिटाई करत़े वह बेगुनाह होने की गुहार लगाता रहता और पुलिस की बर्बरता उसपर टूटती रहती़
नौशाद के पीठ, पीछे के हिस्से, हाथ और पांव में पिटाई के गंभीर जख्म हैं. उसने बताया कि वह बंगलुरु में बिजली मिस्त्री का काम करता है़ उसका ट्रक लूट जैसे अपराध से कोई लेना-देना नहीं है. उसका भाई मो शमशाद पूर्व से ही जेल में बंद है, जबकि उसका दूसरा भाई मो अख्तर घर पर ही मुर्गी पालन का काम करता है़ मोतीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मनियारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार उसे शनिवार को लेकर मोतीपुर थाना पहुंचे थे. मोतीपुर थाना पर नौशाद की स्थिति बिगड़ने लगी, तो उसे इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें