12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकुल राय के लिए जगह नहीं : राहुल

बांकुड़ा: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य में बलात्कारियों को आश्रय दिया जा रहा है. नियम-कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. वह बांकुड़ा सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. श्री सिन्हा ने कहा कि आलू किसान गहरे संकट में है. आत्महत्याएं कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार […]

बांकुड़ा: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य में बलात्कारियों को आश्रय दिया जा रहा है. नियम-कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. वह बांकुड़ा सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. श्री सिन्हा ने कहा कि आलू किसान गहरे संकट में है. आत्महत्याएं कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. सहायक मूल्य को क्रियान्वित करने के साथ ही कृषकों को मुआवजा देना होगा. मुख्यमंत्री कृषकों पर ध्यान न देकर हॉकर, टैक्सी चालकों एवं क्लब के सदस्यों को लुभाने में लगी है. वह वोट बैंक की राजनीति खेल रही हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुकुल को पार्टी में लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता. जनसमर्थन भाजपा के पक्ष में है. माकपा के नवनिवार्चित सचिव सूर्यकांत मिश्र के बारे में कहा कि सूर्य के उदय होने की संभावना अभी नहीं है. भाजपा के सदस्यता अभियान ने जोर पकड़ लिया है.

नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार करने एवं पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने शनिवार को बांकुड़ा का दौरा किया. उन्होंने जिला कमेटी के नेताओं के साथ बैठक की एवं कार्यकर्ताओं से नगरपालिका चुनाव के लिये कमर कस लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि नगरपालिका चुनाव में आपराधिक प्रवृति के लोगों को तरजीह नहीं दी जायेगी. सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इतने दिनों तक हॉकरों की सुधि नहीं ली. निर्वाचन आते ही करुणा का सागर हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें