17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मिथिला महोत्सव में मिथिला की सांस्कृतिक विरासत की मिलेगी झलक : डीएम मधुबनी : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. एकहत्था व विक्रमसेर में पूर्व विधायक स्व अनीस अहमद एवं स्वर्गीय जगदीश नारायण चौधरी के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करेंगे. मधुबनी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री […]

मिथिला महोत्सव में मिथिला की सांस्कृतिक विरासत की मिलेगी झलक : डीएम
मधुबनी : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. एकहत्था व विक्रमसेर में पूर्व विधायक स्व अनीस अहमद एवं स्वर्गीय जगदीश नारायण चौधरी के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करेंगे. मधुबनी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जिले में 330 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. ये बातें जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मिथिला महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. साथ ही त्रिस्तरीय पंचायती जनप्रतिनिधि सम्मेलन में सीधे संवाद कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. साथ ही मिथिला महोत्सव का आयोजन में जिले के सभी जनप्रतिनिधि व आम जनता को आमंत्रित किया गया है. सम्मेलन में मिथिला के संस्कृति के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इधर, मिथिला महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. वाटसन स्कूल के मैदान में आकर्षक विशाल पंडाल बनाये गये हैं. मंच की साज सज्जा देखते ही बन रही है. पंडाल के मुख्य द्वार को आकर्षक रूप से सजाया गया है. वहीं, मंच के बगल में ही विशिष्ट अतिथि कक्ष बनाया गया है. मिथिला महोत्सव में विभिन्न विभाग के 41 स्टॉल व व्यंजन स्टॉल भी लगाये जायेंगे. मिथिला महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. इसमें अधिकांशत: जिले के कलाकार अपने कला का प्रदर्शन करेंगे. मिथिला महोत्सव को लेकर जिले के लोगों में खासा उत्साह है.
पंचायत प्रतिनिधियों का होगा समागम
त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि समागम में सीधे संवाद कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. देर रात तक विधान पार्षद सह याचिका समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता व प्रशासन के अधिकारी तैयारी में जुटे रहे. खुद जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह शनिवार को मंच सहित पूरे मैदान में तैयारी का जायजा लिया व कई आवश्यक निर्देश दिये. फुलपरास प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र के खुटौना प्रखंड क्षेत्र के एकहत्था गांव में रविवार को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी पदाधिकारी गांव पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया.
रहमनिया मदरसा परिसर में मुख्यमंत्री के द्वारा श्रद्धांजलि सभा करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अनुमंडलाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
समस्याओं से अवगत करायेगा रसोइया संघ
साहरघाट. प्रखंड क्षेत्र का रसोइया संघ के प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र लाल कर्ण ने प्रेस बयान जारी कर सभी रसोइयों को मुख्यमंत्री के आगमन पर मधुबनी चलने की अपील की है. अध्यक्ष श्री कर्ण ने कहा कि जिला में रसोइयों की स्थिति दयनीय हो चुकी है. इनको एक सामान्य मजदूर से भी कम मजदूरी दी जा रही है. शनिवार को जिला में बैठक कर मुख्यमंत्री को अपनी समस्या सुनाने पर विचार किया गया है. साथ ही नियोजित शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष हीरा प्रसाद ने कहा कि अपेक्षा से कम रसोइया का खाता संख्या व फोटो जमा हो पाया है. इसलिये बांकी रसोईयों को जल्द ही खाता संख्या एवं फोटो साधनसेवी के पास जमा करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें