10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी उद्योगपतियों के प्रधानमंत्री

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास नवादा कार्यालय : सत्ता में आते ही नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों के प्रधानमंत्री बन बैठे हैं. इनके फायदे के लिए उन्होंने किसानों के साथ धोखा किया है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के जरिये किसानों के पेट पर लात मारा है. यह बातें स्थानीय विधायक पूर्णिमा यादव ने […]

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास
नवादा कार्यालय : सत्ता में आते ही नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों के प्रधानमंत्री बन बैठे हैं. इनके फायदे के लिए उन्होंने किसानों के साथ धोखा किया है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के जरिये किसानों के पेट पर लात मारा है. यह बातें स्थानीय विधायक पूर्णिमा यादव ने कहीं. वह शनिवार को पार्टी के तरफ से प्रजातंत्र चौक के पास आयोजित उपवास कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. इन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के फैसले को बदल कर वर्तमान एनडीए सरकार ने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया है.
यह देश के लिए काला कानून जैसा है. सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रभारी व पूर्व विधायक मोहम्मद उवैदुल्लाह ने कहा कि देश की तमाम विपक्षी पार्टियों को एकजुट होकर राज्यसभा में पुरजोर विरोध करना चाहिए, ताकि अध्यादेश पास न हो सके. जदयू नेता नारायण स्वामी मोहन ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल के जरिये भाजपा की केंद्र सरकार ने किसानों के अस्मिता पर सवाल खड़ा कर दिया है. भूमि अधिग्रहण बिल को जिस रूप में केंद्र सरकार लाने जा रही है, यह किसानों के लिए दुखद है.
जिलाध्यक्ष जीवन लाल चंद्रवंशी ने उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारी पार्टी किसानों की यह लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेगी. किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण विधेयक 2015 के विरोध में जदयू द्वारा आयोजित 24 घंटे के उपवास में स्थानीय नेता ललन कुशवाहा, अनवर भट्ट, इजहार रब्बानी, विनय यादव, मणि लाल कुशवाहा व कृष्णा रानी वर्मा आदि ने हिस्सा लिया. रजाैली प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुनीता यादव के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पर उपवास रखा. उपवास के दौरान जदयू नेता अवधेश यादव, जिला सचिव सच्चिदानंद सिंह, मो मनौव्वर खां आदि उपस्थित थे.
रोह प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र महतो के नेतृत्व में प्रखंड प्रमुख शिव बालक चौधरी, अजरुन राम, शिव बालक यादव, उपेंद्र यादव आदि धरना में मौजूद थे. नारदीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, जदयू कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय पर उपवास रखा. अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलेश प्रसाद कुशवाहा ने की. मौके पर जदयू जिला महासचिव अजय यादव, अजरुन यादव, जदयू जिला सचिव मनोज यादव शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें