14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर

पाकुड़ : एक साल बाद शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय सभागार में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक नपं अध्यक्ष मीता पांडेय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी शिवजी भगत के अलावा सभी वार्डो के वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया. मौके पर प्राप्त आवंटन से सभी वार्डो में योजनाओं के चयन को लेकर वार्ड पार्षदों […]

पाकुड़ : एक साल बाद शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय सभागार में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक नपं अध्यक्ष मीता पांडेय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी शिवजी भगत के अलावा सभी वार्डो के वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया. मौके पर प्राप्त आवंटन से सभी वार्डो में योजनाओं के चयन को लेकर वार्ड पार्षदों से प्रस्ताव मांगा गया.
वहीं शहरी क्षेत्र के वैसे मकान मालिक जिनके द्वारा होलडिंग नहीं लिया गया है का होलडिंग संख्या निर्धारित कर शुल्क वसूली का निर्णय लिया गया. होटलों के लिए पांच सौ तथा नर्सिग होम के लिए एक हजार रुपये होलडिंग टैक्स लेने की बात कही गयी तथा क्षेत्र के शैरातो, हटिया, दुकान एवं स्टेडियम की बंदोबस्ती 31 मार्च के पूर्व करने का निर्णय लिया गया.
इसके अलावा खराब पानी टंकी की मरम्मती कराने, निर्धारित दर पर चापानल एवं इलेक्ट्रिक समानों की खरीदारी करने, पुराना सदर अस्पताल के निकट स्थित सुलभ शौचालय एवं पोस्टऑफिस रोड का जीर्णाेद्धार कराने व पोस्टऑफिस रोड में नाली निर्माण कराने का भी निर्णय लिया गया. वहीं बैठक में नगर पंचायत कार्यालय में पांच सीसीटीवी कैमरा लगाने पर भी चर्चा की गयी. ज्ञात हो कि नपं उपाध्यक्ष सोमनाथ घोष को हटाने की मांग को लेकर शहरी क्षेत्र के 12 वार्ड पार्षद बीते एक साल से नगर पंचायत बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें