Advertisement
बुकिंग क्लर्क ने किया सरेंडर
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन टिकट बुकिंग से रेलवे की जाली टिकट बेचने के मामले में मुख्य सरगना व बुकिंग क्लर्क सिद्धार्थ मिश्र ने रेलवे न्यायिक पदाधिकारी के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया. वे करीब एक वर्ष से फरार थे. बुकिंग क्लर्क के आत्मसर्मपण करने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन टिकट बुकिंग से रेलवे की जाली टिकट बेचने के मामले में मुख्य सरगना व बुकिंग क्लर्क सिद्धार्थ मिश्र ने रेलवे न्यायिक पदाधिकारी के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया. वे करीब एक वर्ष से फरार थे. बुकिंग क्लर्क के आत्मसर्मपण करने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा ने उसे रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया, जिसे रेलवे मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया.
उसे रिमांड पर लेने के लिए अब रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष आवेदन दाखिल करने की तैयारी की जा रही है. बताते चलें कि रेलवे विजिलेंस की टीम ने 10 मार्च, 2014 को छपरा जंकशन पर छापेमारी की थी, जिसमें दो रेल कर्मियों को संलिप्त पाया था. इस मामले में जांच के बाद 12 अप्रैल, 2014 को मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें प्रवीण कुमार प्रसाद, अनिल कुमार एवं रवि गुप्ता को गिरफ्तार कर आरपीएफ जेल भेज चुकी है. जाली टिकट सप्लायर राज उर्फ राम सिंह उर्फ उत्तम सिंह की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement