चंदवा : प्रखंड में शनिवार को वैध कोयला में अवैध कोयला मिलाने का कारनामा प्रकाश में आया है. सीसीएल की तेतरियाखार कोल प्रोजेक्ट बालूमाथ से ट्रक (जेएच 19 ए 0713) को चतरा जाने के लिए चालान जारी किया गया था. ट्रक चंदवा पहुंच गया. यहां टोरी साइडिंग में कोयले को डंप करना था.
नेताजी सुभाष चौक के समीप बैक करने के क्रम में ट्रक नाली में जा फंसा. आसपास के लोगों ने चालक से चालान मांग कर देखा, तब मामला प्रकाश में आया. चालन में माइनिंग परमिट नंबर 1406 20157394-0555865 अंकित है. ट्रक व चालान जब्त कर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. चतरा जानेवाला ट्रक टोरी (चंदवा) कैसे पहुंचा, यह रहस्य बना है. पूर्व में भी इस तरह का मामला पकड़ में आया था. जन कल्याण समिति ने कोयले के इस गोरख धंधे पर चिंता व्यक्त की है.