10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू : शिविर में 46 लोगों ने करायी जांच

– टाटानगर रेलवे स्टेशन और मानगो बस स्टैंड में लगा शिविर – भालुबासा की महिला में नहीं हुई स्वाइन फ्लू की पुष्टि संवाददाता, जमशेदपुरशहर में स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरूकता और जांच शिविर लगा रहा है. शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन में 26 और मानगो बस स्टैंड मंे 20 […]

– टाटानगर रेलवे स्टेशन और मानगो बस स्टैंड में लगा शिविर – भालुबासा की महिला में नहीं हुई स्वाइन फ्लू की पुष्टि संवाददाता, जमशेदपुरशहर में स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरूकता और जांच शिविर लगा रहा है. शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन में 26 और मानगो बस स्टैंड मंे 20 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. सिविल सर्जन डॉक्टर विभा शरण ने बताया कि टीएमएच में भरती भालुबासा निवासी महिला में स्वाइन फ्लू की पुष्टि नहीं हुई. दो दिन पहले उसका बलगम जांच के लिए कोलकाता भेजा गया था.स्वाइन फ्लू की दवा नि:शुल्क देगा एसोसिएशन होमियोपैथिक में स्वाइन फ्लू की दवा उपलब्ध है. इसकी जानकारी सूर्या होमियोपैथिक हेल्थ केयर एसोसिएशन के सचिव राहुल देव चक्रवर्ती ने दी. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन शहर में कैंप लगाकर स्वाइन फ्लू की जांच करेगी. इसके साथ ही मरीजों को नि:शुल्क दवा दी जायेगी. पहला कैंप रविवार सुबह 10 बजे से परसुडीह प्रमथनगर स्थित सूर्या होमियोपैथिक हेल्थ केयर एसोसिएशन में लगाया गया है.स्वाइन फ्लू पर सेमिनार आजरविवार को साकची स्थित आइएमए बिल्डिंग में स्वाइन फ्लू पर सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी आइएमए सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सेमिनार में डॉक्टर इसका इलाज की जानकारी देंगे. वहीं क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, यह बतायेंगे. सेमिनार रात 8 बजे से शुरू होगा. इसमें शहर के कई डॉक्टर उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें