18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद: भुगतान संबंधी पचड़े के कारण रह गये 19 राइस मिलर

– एसएफसी के गोदाम से धान कुटाई के लिए उठाव की प्रक्रिया धीमी – गोदाम की समस्या बन रही धान खरीद में बड़ी बाधक वरीय संवाददाता, भागलपुर धान खरीद की प्रक्रिया में भुगतान संबंधी पचड़े के कारण सरकार से करार मामले में राइस मिलर घटते जा रहे हैं. वर्ष 2011-12 व 12-13 में जिले में […]

– एसएफसी के गोदाम से धान कुटाई के लिए उठाव की प्रक्रिया धीमी – गोदाम की समस्या बन रही धान खरीद में बड़ी बाधक वरीय संवाददाता, भागलपुर धान खरीद की प्रक्रिया में भुगतान संबंधी पचड़े के कारण सरकार से करार मामले में राइस मिलर घटते जा रहे हैं. वर्ष 2011-12 व 12-13 में जिले में लगभग 35 राइस मिलर थे. वर्तमान में सरकारी करार में करीब 19 राइस मिलर ही धान कुटाई कर रहे हैं. इन मिलरों को धान कुटाई के लिए 10 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिया जा रहा है. यह भाव धान खरीद की सरकारी प्रक्रिया शुरू होने के बाद से नहीं बढ़ा है. दूसरी तरफ धान कुटाई का बाजार भाव 40 रुपये प्रति क्विंटल(भूसा नहीं लेने पर) है. राइस मिलर के उदासीन रवैये से एसएफसी के तमाम गोदाम से धान उठाव की प्रक्रिया धीमी है. इसका खामियाजा किसानों को भुगतान पड़ रहा है. कई ब्लॉक में पैक्स से धान खरीद के बाद उठाव नहीं पांच ब्लॉक गोराडीह, सबौर, नाथनगर, कहलगांव व पीरपैंती में धान उठाव खरीद की तुलना में आधा हुआ है. इन ब्लॉक में किसानों को गोदाम की किल्लत बतायी जा रही है. इसको लेकर पिछले दिनों प्रखंड जिला सहकारिता पदाधिकारी ने भी जिला स्तर पर पदाधिकारी के सामने अपनी चिंता जाहिर की थी. मिलर कर रहे कुटाई का भाव बढ़ाने की मांग राइस मिलर विनय सिंह के मुताबिक, धान खरीद में राइस मिलर ने धान कुटाई के सरकारी भाव को बार-बार बढ़ाने की मांग की है. लेकिन इस ओर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. इससे कई राइस मिलर सरकारी करार के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें