7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचाई में आजीविका मेला का आयोजन

कुचाई में दुर्गा महासंघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न- गांव में स्वच्छता पर भी किया गया विचार विमर्श 14 केएसएन 1, 2 : आजीविका मेला के उदघाटन समारोह में उपस्थिति अतिथि तथा पहुंचे लोगसंवाददाताखरसावां /बडाबांबो दुर्गा महासंघ, कुचाई का वार्षिक अधिवेशन सह आजीविका मेला का आयोजन कुचाई के आम बगान मैदान में किया गया. कार्यक्रम का […]

कुचाई में दुर्गा महासंघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न- गांव में स्वच्छता पर भी किया गया विचार विमर्श 14 केएसएन 1, 2 : आजीविका मेला के उदघाटन समारोह में उपस्थिति अतिथि तथा पहुंचे लोगसंवाददाताखरसावां /बडाबांबो दुर्गा महासंघ, कुचाई का वार्षिक अधिवेशन सह आजीविका मेला का आयोजन कुचाई के आम बगान मैदान में किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण केंद्र, खरसावां (केंद्रीय रेशम बोर्ड) के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ राम किशोर ने दीप प्रज्वलित कर की. मौके पर जिला परिषद सदस्य एमलेन नाग, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विद्या भूषण सिंह, गुरुडीह पंचायत के मुखिया लखीराम मुंडी,अमूल्य कुमार, अतुल कुमार, संतोष झा समेत अन्य उपस्थित थे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दुर्गा महासंघ कुचाई के साथ 185 महिला समूह की 2493 महिलाएं जुड़ी हुई है. महिला मंडल 20 गांवों की महिलाओं द्वारा स्वेच्छा से बनाया गया समूह है. इस दौरान पंचायतों में महिला सशक्तिकरण, पंचायतों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक विकास पर चर्चा की गयी. मौके पर रुगुडीह, दलभंगा, मुटूगोडा, बारुहातु, डांगो, गोपीडीह, तोडांगडीह, छोटा सेगोई, सेरेंगदा व चंपद कलस्टर के महिला स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. गांव में स्वच्छता पर भी विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदान संस्था ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें