सिंगापुर : यूटीआई म्यूचुअल फंड अगले महीने डबलिन में दूसरे ऑफशोर इक्विटी फंड के जरिए 30 करोड डालर जुटाने की तैयारी में है. कंपनी ने पिछले साल इसी तरह के एक कोष के जरिए 30 करोड डालर जुटाए थे. एक भारतीय मीडिया घराने द्वारा सिंगापुर में आयोजित ‘इमर्जिंग इंडिया फोरम 2015’ में यूटीआई के प्रबंध निदेशक लियो पुरी ने बताया, ‘हम 30 करोड डालर जुटाने के लिए डबलिन में ऑफशोर इक्विटी फंड पेश करने जा रहे हैं.’ ‘मंजूरी की प्रक्रिया जारी है और इसे अप्रैल में पेश किए जाने की संभावना है.’ भारत में निवेश सहयोग के लिए धन जुटाए जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हमें एक अरब डालर मिलने की संभावना नजर आती है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.