Advertisement
नयी जिम्मेवारी मुश्किलें भरी, पर नामुमकिन नहीं
माकपा के नये राज्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद बोले सूर्यकांत मिश्र राज्य सम्मेलन में अगला पांच सूत्री कार्यक्रम तय पार्टी का स्लोगन ‘टीएमसी हटाओ बंगाल बचाओ, बीजेपी हटाओ देश बचाओ’ कोलकाता : माकपा राज्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ सूर्यकांत मिश्र ने पार्टी गाइड लाइन के अनुसार ही अपना […]
माकपा के नये राज्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद बोले सूर्यकांत मिश्र
राज्य सम्मेलन में अगला पांच सूत्री कार्यक्रम तय
पार्टी का स्लोगन ‘टीएमसी हटाओ बंगाल बचाओ, बीजेपी हटाओ देश बचाओ’
कोलकाता : माकपा राज्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ सूर्यकांत मिश्र ने पार्टी गाइड लाइन के अनुसार ही अपना वक्तव्य रखा. उन्होंने कहा कि राज्य के मौजूदा हालात के बीच पार्टी के सचिव पद की जिम्मेवारी मुश्किलें भरी हैं लेकिन नामुमकिन भी नहीं हैं. पार्टी सिद्धांतों के अनुसार आम लोगों के हित के प्रति पार्टी कार्य जारी रखेगी. सांगठनिक ताकत बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि पार्टी के 24 वें राज्य सम्मेलन के दौरान पांच कार्यसूची तय किये गये हैं. निकाय चुनाव की तैयारी भी अहम है. निकाय चुनाव के प्रचार व तय किये गये कार्यसूची के तहत पार्टी ने ‘टीएमसी हटाओ बंगाल बचाओ, बीजेपी हटाओ देश बचाओ’ का स्लोगन तय किया है.
अगला चैलेंज निकाय चुनाव
सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि मौजूदा समय में पार्टी के समक्ष अगला चैलेंज नगर निकाय चुनाव है. चुनाव की जोरदार तैयारी करना प्राथमिकता है. कोलकाता नगर निगम सहित 93 निकायों पर होने वाले चुनाव में राज्य की बदहाल हालत व आम लोगों के लिए जारी वामपंथी आंदोलन की जानकारी प्रत्येक राज्यवासियों तक पहुंचाना पड़ेगा.
बंद कारखानों को खोलने की मांग
माकपा के नवनिर्वाचित सचिव ने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य की औद्योगिक दशा की अवनति हुई है. पूर्ववर्ती वाममोरचा सरकार के दौरान शुरू किये विकासमूलक योजनाएं बंद कर दी गयीं हैं. कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली समेत कई जिलों में कल-कारखाने बंद हो रहे हैं. ऐसे में पार्टी ने राज्य में बंद पड़े कल-कारखानों को खोलने की मांग पर व्यापक आंदोलन की रणनीति बनायी है.
किसानों की सुरक्षा तय करे सरकार
राज्य में चाय श्रमिकों व किसानों की स्थिति दयनीय होती जा रही है. किसानों को उनकी उपज की सटीक कीमत नहीं मिल पा रही है. पार्टी के राज्य सम्मेलन में राज्य सरकार से किसानों को सुरक्षा दिये जाने की मांग पर व्यापक आंदोलन किया जायेगा.
सांप्रदायिकता हटाओ
सूर्यकांत मिश्र ने आरोप लगाया कि राज्य में अराजकता की स्थिति है. महिलाओं पर आपराधिक मामले थम नहीं रहे हैं. भाजपा पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में विभेद की राजनीति चल रही है. ऐसे में लोकतंत्र की रक्षा के लिए सांप्रदायिकता के खिलाफ वामपंथी दलों को एटजुट होकर कार्यसूची निर्धारित करने होंगे.
भ्रष्टाचार रोकने की मुहिम
सारधा चिटफंड कांड को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए माकपा नेता सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के लिए एकजुट होकर विरोध करना होगा. चिटफंड कांड के शिकार हजारों आम लोग हैं. माकपा इन घटनाओं का लगातार विरोध करेगी.
माकपा की राज्य कमेटी में नये सदस्यों को प्राथमिकता
शुक्रवार को माकपा की नवगठित राज्य कमेटी में नये सदस्यों को प्राथमिकता दी गयी है. नवगठित राज्य कमेटी में करीब 21 सदस्यों को शामिल किया गया है. इनमें उत्तर 24 परगना जिला के युवा नेता पलाश दास, गार्गी चटर्जी, रूपा बागची, जियाउल आलम जैसे नेता भी शामिल हैं. नवगठित राज्य कमेटी में कुछ प्रभावशाली नेताओं को इस बार शामिल नहीं किया गया है. पार्टी के पूर्व राज्य सचिव विमान बसु ने कहा कि माकपा के 24 वें राज्य सम्मेलन में 82 सदस्यों की नयी राज्य कमेटी गठित की गयी है. नये सदस्यों की उम्र 43 से 50 वर्ष के बीच है. कमेटी में तीन सदस्यों का स्थान रिक्त हैं. राज्य कमेटी में कुल सदस्यों की संख्या 85 है. राज्य कमेटी में महिला सदस्यों की संख्या करीब 10 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement