Advertisement
परिवार सहित भोजपुरी गायक ने की खुदकुशी
बेटे के कैरियर के लिए बाप ने बेची संपत्ति मृतकों में मां, बाप, बहन व दोनों भाई डेहरी ऑन सोन : भोजपुरी गायक विकास राय समेत उनके परिवार के छह सदस्यों ने गुरुवार की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना डेहरी शहर की लाला कॉलोनी की है. बताया जाता है कि विकास का […]
बेटे के कैरियर के लिए बाप ने बेची संपत्ति
मृतकों में मां, बाप, बहन व दोनों भाई
डेहरी ऑन सोन : भोजपुरी गायक विकास राय समेत उनके परिवार के छह सदस्यों ने गुरुवार की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना डेहरी शहर की लाला कॉलोनी की है. बताया जाता है कि विकास का परिवार कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. उनके पिता ने बेटे का कैरियर बनाने के लिए पैतृक संपत्ति बेची दी थी. कमरे से जमीन बिक्री के कागजात मिले हैं.
मरनेवालों में विकास के अलावा उनके माता, पिता, छोटी बहन व दोनों छोटे भाई शामिल हैं. ये जिले के दिनारा थाने के पाहपी गांव के मूल निवासी थे. संतोष सिंह ने अपने बेटे विकास को गायक के रूप में स्थापित करने के लिए अपनी सारी जायदाद बेच दी थी और अभी डेहरी की लाला कॉलोनी में किराये के एक मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे थे.
यहां गुरु वार की रात गायक विकास, उसके भाई विशाल व गोलू, बहन ब्यूटी, पिता संतोष और मां सुनीता देवी ने सॉफ्ट ड्रिंक और मिठाई में सल्फास की गोली मिला कर खा ली. शुक्रवार की सुबह काफी देर तक घर से आवाज नहीं आने पर मकान मालिक को संदेह हुआ. उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जवाब नहीं मिला. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पड़ोसियों के साथ दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुई, तो परिवार के सभी सदस्य फर्श पर पड़े थे. उनके मुंह से झाग निकल रहा था.
सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां 14 वर्षीय गोलू को छोड़ कर सभी को मृत घोषित कर दिया गया. बाद में गोलू ने नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके पहले गोलू को देखने के लिए स्थानीय विधायक ज्योति रश्मि भी अस्पताल पहुंचीं.
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी आ पहुंचे. इनके अतिरिक्त अन्य जन प्रतिनिधि भी पहुंचे थे. एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि जांच के लिए एफएसएल टीम को पटना से बुलाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement