19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदारों से मारपीट, तोड़फोड़-हाथापायी

चाकुलिया : विधायक कुणाल षाड़ंगी और शहीदों के पोस्टर बीते दिनों शरारती तत्वों द्वारा फाड़ने के विरोध में झामुमो प्रखंड कमेटी ने शुक्रवार को चाकुलिया बाजार बंद कराने का आह्वान किया था. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनाराम हांसदा, नगर अध्यक्ष प्रदीप मल्लिक, त्रिलोचन राणा, मनोरंजन महतो के नेतृत्व […]

चाकुलिया : विधायक कुणाल षाड़ंगी और शहीदों के पोस्टर बीते दिनों शरारती तत्वों द्वारा फाड़ने के विरोध में झामुमो प्रखंड कमेटी ने शुक्रवार को चाकुलिया बाजार बंद कराने का आह्वान किया था. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनाराम हांसदा, नगर अध्यक्ष प्रदीप मल्लिक, त्रिलोचन राणा, मनोरंजन महतो के नेतृत्व में परंपरागत हथियारों के साथ बाइक जुलूस निकाल कर बाजार बंद कराया.

इस दौरान पुराना बाजार के अस्पताल मोड़ पास दुकान खुले रहने के कारण दुकानदार पिंटु मल्लिक और मधु मल्लिक से झामुमो कार्यकर्ताओं की मारपीट व तोड़फोड़ भी हुई. जुलूस के बाद बाजार की सभी दुकानें बंद रही. वहीं स्कूल, मेडिकल, और यात्री वाहन बंदी से मुक्त थे. जुलूस में श्याम मांडी, शिव चरण हांसदा, नाटा राय, असगर हुसैन, पुर्णनेंदु महतो, टुलू साव, साहेब राम मांडी, लोप्सा मुमरू, मो साजिद, कमल बेरा, बिल्टु मल्लिक, शंकर नाथ, लाल मांडी, कमल बेरा, राम मांडी, राजेश नमता समेत कार्यकर्ता शामिल थे.

पीड़ित परिवार से मिले डॉ दिनेशानंद गोस्वामी

चाकुलिया. चाकुलिया में झामुमो के बंद के दौरान पिंटू मल्लिक नामक दुकानदार के साथ हुई झामुमो समर्थकों की हाथापाई के मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने झामुमो समर्थकों द्वारा पिंटू मल्लिक और उनकी वृद्धा मां के साथ मारपीट करने की घटना की निंदा की. ऐसे उपद्रवी तत्वों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे.

डॉ गोस्वामी थाना भी गये और थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई करने की मांग की. डॉ गोस्वामी ने कहा कि घटना निंदनीय है और आरोपियों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करे. उन्होंने इस मसले पर एसएसपी और घाटशिला के एसडीपीओ से बात की और जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें