19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग उपलब्ध नहीं कर रही राशि

– डीसी ने भेजा है विभाग को प्रस्तावसंवाददाता, देवघरराज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत जिले के 4576 लाभुकों को सात माह से पेंशन की राशि नहीं मिली है. इसमें वृद्ध व विधवा शामिल हैं. जुलाई 2014 से फरवरी 2015 तक जिले में 4576 लाभुकों की स्वीकृति दी गयी थी. सात माह से सरकार ने आवंटन […]

– डीसी ने भेजा है विभाग को प्रस्तावसंवाददाता, देवघरराज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत जिले के 4576 लाभुकों को सात माह से पेंशन की राशि नहीं मिली है. इसमें वृद्ध व विधवा शामिल हैं. जुलाई 2014 से फरवरी 2015 तक जिले में 4576 लाभुकों की स्वीकृति दी गयी थी. सात माह से सरकार ने आवंटन की राशि जिले को नहीं भेजी है. पेंशन की स्वीकृति के बाद लाभुकों से अंचल कार्यालय व मुखिया द्वारा खाता भी बैंक में खुलवाया गया. सात माह से लाभुक बैंक जा रहे हैं और अपना खाता चेक करवाते हैं, लेकिन खाते में पेंशन की राशि शून्य मिलती है. आवंटन के अभाव में वृद्ध व विधवा काफी परेशानी में जीवनयापन को मजबुर हैं. राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग से तत्कालीन हेमंत सोरेन सरकार ने गैर बीपीएलधारियों को भी पेंशन देने की घोषणा की थी. इसके तहत ही 4576 लाभुकों की स्वीकृति दी गयी थी. प्रत्येक लाभुकों को 600 रुपया प्रतिमाह दिया जाना है. नयी सरकार के गठन होने के बाद भी गरीबों से जुड़ी इस योजना में सरकार समय पर आवंटन उपलब्ध नहीं करा पायी है. लंबे अंतराल से आवंटन उपलब्ध नहीं कराये जाने पर डीसी अमीत कुमार ने श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग को आवंटन के लिए दो बार पत्राचार किया है…………………..गैर बीपीएलधारी लाभुकों का नाम ऑनलाइन किया जाना बाकी है. आवंटन प्राप्त होने के बाद ही ऑनलाइन का काम पूरा होगा व पेंशन की राशि मिलेगी. आवंटन के लिए विभाग को पत्राचार किया जा चुका है.- सुधीर कुमार दास, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें