– एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में हो रहा इलाज, पति सहित पांच को किया आरोपित संवाददाता, मुजफ्फरपुरसाहेबगंज थाना क्षेत्र के जहुरा तरावां गांव की रुखसाना खातून (22 वर्ष) को बाइक के लिए पति ने परिजनों के साथ मिल कर जिंदा जलाने का प्रयास किया. उसके शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गयी. तब सभी उसे छोड़ कर भाग चले. सूचना मिलने पर पीडि़ता के पिता ने आकर उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया, जहां गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. यहां उसे बर्न वार्ड में भरती किया गया है. घटना की बाबत रुखसाना ने मेडिकल ओपी पुलिस को बयान दर्ज करायी है कि उसकी शादी अप्रैल 2014 में मो अफसर से हुई थी. चार महीने तक वह ससुराल में रही. उसके बाद वह मायके चली गयी. मायके में एक महीने रहने के बाद उसे पुन: ससुराल बुला लिया गया. तब से पति एवं उसके परिजन दहेज में मोटरसाइकिल के लिए प्रताडि़त करने लगे. बारबार चेतावनी देने के बाद भी जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो गुरुवार की शाम उसे घर में बंद कर केरोसिन तेल छिड़क कर उसकी देह में आग लगा दी गयी. शोर मचाने एवं चिल्लाने पर पड़ोसियों की भीड़ जुट गयी, तब सभी भाग खड़े हुए. रुखसाना ने पति, सास सइदा खातून, ननद जैमुल खातून, ननदोई मो सब्दुल व भैंसुर मो अख्तर पर आरोप लगायी है.
Advertisement
बाइक के लिए पत्नी को जलाया, गंभीर
– एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में हो रहा इलाज, पति सहित पांच को किया आरोपित संवाददाता, मुजफ्फरपुरसाहेबगंज थाना क्षेत्र के जहुरा तरावां गांव की रुखसाना खातून (22 वर्ष) को बाइक के लिए पति ने परिजनों के साथ मिल कर जिंदा जलाने का प्रयास किया. उसके शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गयी. तब सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement