रीगा : नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला के एक युवक की हत्या के मामले में मृतक के भाई इंद्रजीत कुमार ने रीगा थाना में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों में सत्येंद्र गुप्ता, रामानंद पासवान, रंधीर पासवान, मंजय पासवान व विक्रम पासवान शामिल है. सभी आरोपित गांव के ही है. — अबीर लगाने पर घटना प्राथमिकी में इंद्रजीत ने कहा है कि वह छोटे भाई रवि राम के साथ बस से रीगा थाना क्षेत्र के संग्राम फंदह गांव बरात में गया था. दरवाजा लगाने के दौरान वह डांस कर रहा था. दरवाजे पर पहुंचने पर अपने भाई रवि को गायब पाया. खाना खाने के बाद भाई की खोज शुरू कर दी, लेकिन नहीं मिला. पांचों आरोपित भी बरात गये थे और सब के सब नदारद थे. तब वह रात में ही घर पहुंचा. यहां भी भाई को नहीं पाया. वह आरोपितों के घर पहुंचा तो आरोपित घर पर भी नहीं मिले. 12 मार्च की सुबह उसे खबर मिली कि रीगा थाना क्षेत्र के बगही मठ स्थित सरेह में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. वहां पहुंचने पर पाया कि उसके भाई रवि का ही शव है. इंद्रजीत ने कहा है कि होली के दिन उसका भाई रवि एक आरोपित की पुत्री को अबीर लगा दिया था. इससे खफा ग्रामीण सत्येंद्र गुप्ता ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी. साथ ही देख लेने व हत्या करने की धमकी दी थी.
युवक की हत्या मामले में पांच नामजद
रीगा : नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला के एक युवक की हत्या के मामले में मृतक के भाई इंद्रजीत कुमार ने रीगा थाना में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों में सत्येंद्र गुप्ता, रामानंद पासवान, रंधीर पासवान, मंजय पासवान व विक्रम पासवान शामिल है. सभी आरोपित गांव के ही है. — अबीर लगाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement