17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीदारी में लापरवाही को लेकर पैक्स अध्यक्ष हुआ गोलबंद

फोटो – मधेपुरा 26कैप्शन- मधेपुरा. धान खरीद में लापरवाही को लेकर जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष जिला प्रशासन के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं. शुक्रवार को पैक्स अध्यक्षों ने जिला सहकारिता कार्यालय के छत पर बैठक की. जिसमें कहा गया कि जिले में धान खरीद का लक्ष्य साढ़े तीन लाख क्विंटल रखा गया था. जिसमें […]

फोटो – मधेपुरा 26कैप्शन- मधेपुरा. धान खरीद में लापरवाही को लेकर जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष जिला प्रशासन के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं. शुक्रवार को पैक्स अध्यक्षों ने जिला सहकारिता कार्यालय के छत पर बैठक की. जिसमें कहा गया कि जिले में धान खरीद का लक्ष्य साढ़े तीन लाख क्विंटल रखा गया था. जिसमें 20 प्रतिशत एसएफसी द्वारा खरीदारी करना था. जिसमें पैक्सों के द्वारा लगभग एक लाख 83 हजार क्विंटल धान खरीद की गयी. वहीं पैक्सों से मात्र 61 हजार क्विंटल धान की ही खरीद की गयी और बांकी बचे धान एक लाख 23 हजार क्विंटल पैक्स अध्यक्षों के पास जमा है. जिसका एसएफसी द्वारा जमा नहीं लिया जा रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रशासन द्वारा धान खरीद में लापरवाही को लेकर जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष सोमवार को पटना जाकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और अपनी समस्या को रखेंगे. मौके पर पैक्स संघ के जिला अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि किसानों व पैक्स अध्यक्षों को मात्र एक लाख क्विंटल धान की राशि का ही भुगतान किया गया है. बैठक रंजन कुमार, अमित कुमार, आलोक कुमार, प्रवक्ता दिलीप कुमार, अशोक प्रसाद, महेंद्र यादव, विमल कांत झा, अखिलेश राय, हेमंत कुमार सिंह, गजेंद्र यादव, अजीत सिंह, महेंद्र मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें