9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव को प्रतीक चिह्न आवंटित

— बौड़ा बाजितपुर पैक्स के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित पपरी : आगामी 20 मार्च से होने वाली पक्स चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के बीच प्रतीक चिह्न का आवंटन कर दिया गया. प्रखंड के रामनगर बेदौल पैक्स, झझिहट व बौड़ा बाजितपुर पैक्स के अध्यक्षों के प्रत्याशियों की प्रतीक चिह्न क्रमश: मो अनवारूल, राम विजय राय व […]

— बौड़ा बाजितपुर पैक्स के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित पपरी : आगामी 20 मार्च से होने वाली पक्स चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के बीच प्रतीक चिह्न का आवंटन कर दिया गया. प्रखंड के रामनगर बेदौल पैक्स, झझिहट व बौड़ा बाजितपुर पैक्स के अध्यक्षों के प्रत्याशियों की प्रतीक चिह्न क्रमश: मो अनवारूल, राम विजय राय व चंदेश्वर ठाकुर को मोतियों की माला, आनसुर्रहमान, राम संयोग राय व प्रभु मंडल को ब्लैक बोर्ड, फैयाज आलम खान व बालेश्वर साह को किताब, पाकीजा खानम, मो मुर्तुजा को ईंट, राकेश कुमार को पुल व सोनी देवी को बैगन चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. वहीं सदस्य पद के लिए खैतून निशा व किशोर कुमार मुखिया को छत का पंखा, शाहिद खातून व सगीर मंसूरी को नारियल, रामदेव साह, तपेश्वर पासवान को वायुयान, राम वचन साह व बच्चा मंडल को आलमीरा, अली रजा खां को स्लेट, अस्फाक आलम को चम्मच, मो जाकीर खां को स्टूल, तौकीर रजा खां को मेज, मोतिफुल खां को टेबुल लैंप, सजीद खां को गैस का चुल्हा, अजमति खातून को कांच का ग्लास, अनवरी को हारमोनियम व मजरा खातून को टोपी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बौड़ा बाजितपुर पैक्स के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें