13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर से कुचल कर छात्र की मौत

गुस्साये लोगों ने पुलिस से किया नोंक-झोंकसड़क जाम कर शव को रख किया हंगामाफोटो न. 17 संवाददाता. गोपालगंज नगर थाने के काकड़कुंड गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रैक्टर ने छात्र को कुचल दिया. हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. मौत से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया. […]

गुस्साये लोगों ने पुलिस से किया नोंक-झोंकसड़क जाम कर शव को रख किया हंगामाफोटो न. 17 संवाददाता. गोपालगंज नगर थाने के काकड़कुंड गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रैक्टर ने छात्र को कुचल दिया. हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. मौत से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया. शव को बरामद करने पहुंची पुलिस से लोगों की नोंक-झोंक हो गयी. मृतक छात्र जादोपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव निवासी भगवान सिंह का 10 वर्षीय पुत्र सुमंत कुमार बताया गया है. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुमंत कुमार पैदल बाजार से अपने घर जा रहा था. काकड़कुंड गांव के समीप तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने छात्र को रौंद दिया. आसपास के लोग हादसे को देख चालक को पकड़ने दौड़े. लेकिन, चालक वाहन को लेकर भाग निकला. घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों को सूचना दिये बिना शव को बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंची गयी. इससे नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. रात के करीब 7.30 बजे सदर अस्पताल में काफी संख्या में गांव के लोग पहुंच गये. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के दौरान अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गयी. स्थिति बिगड़ते देख अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल मंगा लिये गये. देर रात तक मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था. समाचार लिखे जाने तक सदर अस्पताल में लोगों का हंगामा जारी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें