13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : प्रत्याशियों को दिया गया चुनाव चिह्न्

कदवा: 20 मार्च को प्रखंड के पांच पंचायतों में होने वाले पैक्स अध्यक्ष के पांच पदों के लिए कुल 19 प्रत्याशी उपचुनाव के मैदान में हैं. जिन्हें गुरुवार को बीडीओ कुमार सौरभ ने स्क्रूटनी के बाद चुनाव चिह्न् आवंटित किया. ज्ञात हो कि गत माह अक्तूबर 2014 में प्रखंड के कुल 30 पंचायतों में पैक्स […]

कदवा: 20 मार्च को प्रखंड के पांच पंचायतों में होने वाले पैक्स अध्यक्ष के पांच पदों के लिए कुल 19 प्रत्याशी उपचुनाव के मैदान में हैं. जिन्हें गुरुवार को बीडीओ कुमार सौरभ ने स्क्रूटनी के बाद चुनाव चिह्न् आवंटित किया. ज्ञात हो कि गत माह अक्तूबर 2014 में प्रखंड के कुल 30 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए चुनाव कराया गया था.

परंतु प्रखंड के छह पंचायतों में कॉलम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव नहीं हो सका था, जिसके लिए चुनाव 20 मार्च को सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् आवंटित किया गया. जानकारी के अनुसार मधाईपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष के एक पद के लिए चार प्रत्याशी, बिझाड़ा पंचायत पैक्स अध्यक्ष एक पद के लिए तीन प्रत्याशी, उनासो पचगाछी पंचायत पैक्स अध्यक्ष के एक पद के लिए चार प्रत्याशी व सागरथ पंचायत पैक्स अध्यक्ष के एक पद के लिए पांच प्रत्याशी यानी कुल पांच पंचायतों में होने वाले पैक्स अध्यक्ष के पांच पदों के लिए 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि धपरसिया पंचायत से पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए.

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कुमार सौरभ ने बताया कि 20 मार्च को होनेवाला चुनाव की मतगणना प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में अवस्थित सभागार को बनाये गये वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करायी जायेगी. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुमित कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें