12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीन इंडिया मिशन से वन क्षेत्रों का होगा विस्तार

मुंगेर: वन, भूमि एवं गैर वन भूमि में वनों के क्षेत्र का विस्तार व वृक्षान्दन को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को मुंगेर में ग्रीन इंडिया मिशन का शुभारंभ किया गया. वन विकास अभिकरण मुंगेर के तत्वावधान में आयोजित मिशन का शुभारंभ राज्य के वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह एवं […]

मुंगेर: वन, भूमि एवं गैर वन भूमि में वनों के क्षेत्र का विस्तार व वृक्षान्दन को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को मुंगेर में ग्रीन इंडिया मिशन का शुभारंभ किया गया. वन विकास अभिकरण मुंगेर के तत्वावधान में आयोजित मिशन का शुभारंभ राज्य के वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह एवं मुंगेर के आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि यह योजना भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही है. वन क्षेत्र में इस योजना को चला कर पर्यावरण के हित में कार्य किया जाना है.

ग्रीन इंडिया मिशन के तहत वनों में वृक्ष लगा कर उसके घनत्व को बढ़ाना है एवं मृदा व जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य किया जाना है. उन्होंने कहा कि इससे जैव विविधता तथा जल स्नेत की उन्नति होगी. इसके लिए ग्राम स्तर पर वन प्रबंधन समिति बना कर कार्य किया जायेगा. जिससे एक ओर जहां वनों में हरियाली आयेगी. वहीं किसानों की भी आमदनी बढ़ेगी. उन्होंने जल की समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में यहां के विभिन्न जंगली क्षेत्रों में पानी की काफी किल्लत है.

इसे दूर करने के लिए जगह-जगह पर चेक डेंप बनाकर जल को संग्रहित करना होगा. जिससे वन क्षेत्र में पटवन की समस्या दूर हो सकेगी. खासकर पहाड़ी इलाकों के लोगों के लिए यह योजना काफी फायदेमंद है. आयुक्त ने कहा कि वन विभाग द्वारा मुंगेर प्रमंडल में इस योजना को चलाया जाना यहां के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है. इस योजना से वनों में रहने वाले लोगों की भागीदारी बढ़ेगी. मिशन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जायेगी. इससे पूर्व वन संरक्षक वन्य प्राणी अंचल पटना एके प्रसाद, जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, लखीसराय के जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी मुंगेर नंदकिशोर, जमुई अभय कुमार द्विवेदी, वन संरक्षक वन्य प्राणी अंचल भागलपुर ललन प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक भागलपुर एके पांडेय, मुख्य वन संरक्षक संयुक्त वन प्रबंधन मुरारी मिश्र ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें