धनबाद: झाविमो में चुनाव से पूर्व राज्य स्तर पर हुई टूट का असर धनबाद में भी पार्टी पर पड़ा है. दर्जन भर जिला पदाधिकारी व केंद्रीय पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी है. अधिकांश पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनाव के समय ही दल त्यागा है. दो दर्जन से अधिक प्रखंड व नगर स्तर के पदाधिकारी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके हैं. बाघमारा विधायक ढुलू महतो व सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल के साथ पार्टी का एक बड़ा तबका विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी छोड़ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर चुका है.
पार्टी की गीता सिंह, राम कुमार सिंह चौधरी, मन्नू तिवारी, पीएल वर्णवाल, सत्येंद्र मिश्र, उमेश सिंह, बप्पा सरकार, अमर लोहार, घनश्याम ग्रोवर, राधु रजवार, मोहन कुंभकार , अमर लोहार, उचित महतो आदि पार्टी छोड़ चुके हैं. जिला उपाध्यक्ष व महामंत्री भी पार्टी को टाटा कहने की तैयारी में हैं.
तीन-चार माह से पार्टी के जिला व प्रखंड स्तर पर पुनर्गठन की बात कही जा रही है. पार्टी को संगठन में पद देने के लिए नेताओं का टोटा पड़ गया है. प्रवीण सिंह के समर्थक झाविमो नेता रुद्र प्रताप सिंह भी संगठन से किनारा किये हुए हैं. समरेश सिंह, ढुलू महतो व फूलचंद मंडल के पार्टी छोड़ भाजपा में जाने से कार्यकर्ताओं व नेताओं का एक बड़ा तबका पार्टी छोड़ चुका है.
सदस्यता अभियान के बाद पार्टी का पुनर्गठन होगा: जिलाध्यक्ष
झाविमो जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. पार्टी ने बूथ स्तर से ही नये लोगों को संगठन से जोड़ने की योजना बनायी है. सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद पार्टी का पुनर्गठन होगा. कुछ नेता पार्टी छोड़कर चले गये हैं लेकिन पार्टी नये लोगों को जोड़ कर उसकी भरपाई कर रही है.