11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्पोरेट जासूसी मामला : CBI ने CA और दो सरकारी अधिकारियों को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली : सीबीआई ने विदेशी निवेश नीति से जुडे गोपनीय दस्तावेज कॉरपोरेट कंपनियों को बेचने के आरोप में गुरूवार रात मुंबई के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और दो सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया. केंद्रीय वित्त एवं वाणिज्य मंत्रालयों के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों में छापेमारी करने के बाद सीबीआई ने इन लोगों की गिरफ्तारी […]

नयी दिल्ली : सीबीआई ने विदेशी निवेश नीति से जुडे गोपनीय दस्तावेज कॉरपोरेट कंपनियों को बेचने के आरोप में गुरूवार रात मुंबई के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और दो सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया. केंद्रीय वित्त एवं वाणिज्य मंत्रालयों के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों में छापेमारी करने के बाद सीबीआई ने इन लोगों की गिरफ्तारी की है. सीबीआई ने आईपीसी के तहत आपराधिक साजिश और चोरी जबकि भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत अपने सरकारी पद का दुरुपयोग करने के आरोप में मामला दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की.

एजेंसी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट खेमचंद गांधी, विनिवेश एवं शिकायत विभाग में अवर सचिव अशोक कुमार सिंह और आर्थिक मामलों के विभाग में प्रशाखा पदाधिकारी लाला राम शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया. गहन पूछताछ के बाद तीनों को देर रात हिरासत में ले लिया गया. सीबीआई सूत्रों ने कहा कि दिल्ली में छह और मुंबई में दो जगहों पर छापेमारी की गई. जिन जगहों पर छापेमारी की गई उनमें वित्त मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय के कई दफ्तरों के अलावा सिंह, शर्मा और गांधी के आवास भी शामिल हैं. उच्च वर्गीय लिपिक :यूडीसी: के आवास पर भी तलाशी ली गई लेकिन एजेंसी ने उसे गिरफ्तार नहीं किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें