14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब राज्य योजनाओं के तहत भी बनेंगी सड़कें

सरकार ने वर्ष 2011-12 की मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अलावा अन्य राज्य योजना के तहत सड़कें नहीं बनाने के प्रावधान को बदला सासाराम (सदर) : राज्य योजना के मद से भी जिले में सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. इससे छोटे-छोटे गांवों के लोगों को काफी सहूलियत होगी. गौरतलब है कि वर्ष 2011-12 में सरकार […]

सरकार ने वर्ष 2011-12 की मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अलावा अन्य राज्य योजना के तहत सड़कें नहीं बनाने के प्रावधान को बदला
सासाराम (सदर) : राज्य योजना के मद से भी जिले में सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. इससे छोटे-छोटे गांवों के लोगों को काफी सहूलियत होगी. गौरतलब है कि वर्ष 2011-12 में सरकार ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए संकल्प निकाला था. इसके तहत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अलावा अन्य राज्य योजना के तहत सड़कें नहीं बनाने का प्रावधान था. लेकिन पुन: सरकार ने उक्त संकल्प को संशोधित करते हुए अन्य राज्य योजना के तहत सड़कों का निर्माण कराने का निर्णय लिया है.
इसके तहत चयन की प्रक्रिया प्रारंभ भी कर दी गयी है.गौरतलब है कि रोहतास जिले में अबतक कुल 742 पथों का निर्माण विभिन्न योजनाओं से कराया गया है. अभी जिले में 422 पथ हैं, जिनका निर्माण कराना आवश्यक है. हालांकि, इन पथों के निर्माण के लिए विभाग ने कोर नेटवर्क तैयार किया था. लेकिन, आइएपी जिला होने के कारण इन सभी पथों का निर्माण नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें