दरभंगा. बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ डीएमसीएच इकाई की मंत्री विजय लक्ष्मी ने राज्य कर्मचारी महासंघ, राज्य परिचारिका समन्वय समिति, राज्य पारा मेडिकल तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन व चिकित्सा जन कल्याण कर्मचारी संघ के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान श्रीमती लक्ष्मी ने कहा कि उनके पास आठ क्वार्टर नहीं है, मात्र एक क्वार्टर में वे रहती हैं. उन्होंने रेडियोलॉजी विभाग के अनिल कुमार सिन्हा पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ ही परिचारिकाओं ने लिखकर दिया है. यदि हम गोप गुटवाले इतना ही गोरखधंधा करते हैं तो प्रशासन चुप क्यों है. अपने गुट को पाक साफ बताते हुए कहा कि इसके विषय में जानकारी देने की जरूरत नहीं है. सनद रहे कि बुधवार को प्रेस सम्मेलन में श्री सिन्हा सहित अन्य संगठनों के नेताओं ने कई आरोप लगाये थे जिसमें बिना पद के ही वर्षों से पीएचइडी विभाग में गुट के नेता के जमे रहने की बात कही गयी थी.
परिचारिका संघ ने आरोपों को किया खारिज
दरभंगा. बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ डीएमसीएच इकाई की मंत्री विजय लक्ष्मी ने राज्य कर्मचारी महासंघ, राज्य परिचारिका समन्वय समिति, राज्य पारा मेडिकल तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन व चिकित्सा जन कल्याण कर्मचारी संघ के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान श्रीमती लक्ष्मी ने कहा कि उनके पास आठ क्वार्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement