17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा में वीक्षकों पर भी रहेगी पैनी नजर

50 परीक्षार्थी पर दो वीक्षक होंगे तैनात-केंद्राधीक्षक को दिये जा चुके हैं आवश्यक निर्देशसंवाददाता, गोपालगंजकदाचारमुक्त मैट्रिक परीक्षा संचालन को लेकर जहां प्रशासन व शिक्षा विभाग सक्रिय व सख्त है, वहीं दूसरी तरफ केंद्राधीक्षकों को इसके तहत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा चुके हैं. 17 मार्च से प्रारंभ होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा में प्रशासन की पैनी नजर […]

50 परीक्षार्थी पर दो वीक्षक होंगे तैनात-केंद्राधीक्षक को दिये जा चुके हैं आवश्यक निर्देशसंवाददाता, गोपालगंजकदाचारमुक्त मैट्रिक परीक्षा संचालन को लेकर जहां प्रशासन व शिक्षा विभाग सक्रिय व सख्त है, वहीं दूसरी तरफ केंद्राधीक्षकों को इसके तहत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा चुके हैं. 17 मार्च से प्रारंभ होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा में प्रशासन की पैनी नजर वीक्षकों पर भी रहेगी. निर्देश के आलोक में प्रत्येक 25 या कम परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे तथा प्रत्येक अतिरिक्त 25 परीक्षार्थियों के लिए एक अतिरिक्त वीक्षक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. वरीयतम वीक्षक मुख्य वीक्षक एवं शेष सह वीक्षक होंगे. डीइओ इसे सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों, अन्य कर्मियों को परीक्षा तिथि के लिए परिचय पत्र सह संबंधित केंद्राधीक्षक द्वारा निर्गत किया जायेगा. दो पालियों में होनेवाली मैट्रिक परीक्षा का समापन 24 मार्च को होगा. प्रथम पाली की परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त वीक्षक ही दूसरी पाली की परीक्षा में काम करेंगे. परीक्षार्थियों के हिसाब से ही वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति द्वितीय पाली में होगी. मैट्रिक परीक्षा में वीक्षक के रूप में 21 सौ शिक्षक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें