जिनेवा : कैदियों की प्रताडना के मामलों पर नजर रखने के लिए नियुक्त संयुक्त राष्ट्र के विशेष अधिकारी ने अमेरिका की उन शर्तों को खारिज कर दिया है जिनके तहत उसने उन्हें ग्वांतानामो बे हिरासत केंद्र में दौरे के लिए आमंत्रित किया था. प्रताडता एवं अन्य बर्बर, अमानवीय या अपमानजनक व्यवहार या सजा संबंधी मामलों पर नजर रखने वाले विशेष अधिकारी ने जुआन ई मेंडेज साथ ही आरोप लगाया कि अमेरिका ने कारावासों के दौरे संबंधी उनके अनुरोधों पर टालमटोल का रुख अपनाया.
मेंडेज ने कहा कि अमेरिका ने उन्हें संघीय जेलों में जाने की अनुमति नहीं दी. मानवाधिकार परिषद के समक्ष पेश की गई प्रताडना संबंधी वार्षिक रिपोर्ट में उन्होंने कहा, ‘मैंने अमेरिका से मेरे लिए स्वीकार्य शर्तों पर ग्वातांनामो बे स्थित हिरासत केंद्र और अमेरिक की अन्य जेलों में दौरे संबंधी जो अनुरोध किया था, वह अब भी लंबित हैं.’
मेंडेज ने इच्छा जतायी कि अमेरिका अपने प्रतिबंधों पर फिर से विचार करे. वह चाहते हैं कि उन्हें कैदियों के साथ बातचीत की अनुमति दी जाए और इस दौरान उनपर नजर न रखी जाए. उन्होंने ग्वांतानामो के दौरे के निमंत्रण प्रस्ताव को अस्वीकार करने के कारणों का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे अधिकारियों से जानकारी लेने और जेल के सभी नहीं बल्कि कुछ ही हिस्सों में दौरे का निमंत्रण दिया गया था और इस निमंत्रण में मुझे ग्वांतानामो बे में किसी कैदी से बातचीत की अनुमति दी गई.’