11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपद्रवियों के आगे विवश दिखी पुलिस

मझरिया गांव में तीन युवकों की मौत से पूरी रात मचा रहा कोहराम बक्सर : आरा-बक्सर रोड स्थित गोलंबर बुधवार की शाम पांच लोगों की मौत का गवाह बन गया. मौतों के बाद उग्र हुई भीड़ ने पुलिस और प्रशासन के तमाम जवानों को बौना साबित कर दिया. मझरिया के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के […]

मझरिया गांव में तीन युवकों की मौत से पूरी रात मचा रहा कोहराम
बक्सर : आरा-बक्सर रोड स्थित गोलंबर बुधवार की शाम पांच लोगों की मौत का गवाह बन गया. मौतों के बाद उग्र हुई भीड़ ने पुलिस और प्रशासन के तमाम जवानों को बौना साबित कर दिया. मझरिया के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा उतारा और सदर डीएसपी सुनील कुमार की गाड़ी तक को खदेड़ दिया. उनकी जीप पर जम कर पथराव भी किया गया. देर रात तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. पुलिसकर्मियों को आसपास के घरों में छुप कर अपनी जान बचानी पड़ी.
घटना की खबर फैलते ही मझरिया से युवाओं की टोली घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी. जितनी संख्या में पुलिस पहुंची, उससे कई गुना अधिक ग्रामीणों की भीड़ था. ग्रामीण पुलिस प्रशासन पर भारी पड़ गये. धक्का मारनेवाले ड्राइवर ने ट्रक से कूद भाग कर अपनी जान बचायी. ट्रक को भी उग्र भीड़ ने निशाना बनाया. ग्रामीणों की ओर से लगातार होती रही फायरिंग के कारण पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया. सूचना मिलते ही एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और जिलाधिकारी रमण कुमार, सदर एसडीओ अवधेश आनंद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सैप के जवानों ने मोरचा संभाल लिया. इसके बाद स्थिति नियंत्रित हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें