20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवेशकों को लौटायें राशि

दुर्गापुर : चिटफंड कंपनियों के करोड़ों के घोटाले में तृणमूल की संलिप्तता के विरोध में बुधवार को माकपा समर्थकों ने दुर्गापुर हाडको मोड़ से विरोध जुलूस निकाला. इस दौरान समर्थकों, कार्यकर्ताओं ने संबंधित तथ्यों को सार्वजनिक करने तथा श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. जुलूस क्षेत्र की परिक्रमा करने के बाद सभा में तब्दील […]

दुर्गापुर : चिटफंड कंपनियों के करोड़ों के घोटाले में तृणमूल की संलिप्तता के विरोध में बुधवार को माकपा समर्थकों ने दुर्गापुर हाडको मोड़ से विरोध जुलूस निकाला. इस दौरान समर्थकों, कार्यकर्ताओं ने संबंधित तथ्यों को सार्वजनिक करने तथा श्वेत पत्र जारी करने की मांग की.
जुलूस क्षेत्र की परिक्रमा करने के बाद सभा में तब्दील हो गया. माकपा नेता पंकज राय सरकार ने कहा कि ममता सरकार के कार्यकाल में राज्य में एक के बाद एक चिटफंड कंपनियों ने घोटाले किये. इनमें से कइयों ने सीधे तृणमूल नेताओं, सांसदों से संपर्क कर व्यवसाय बढ़ाया. राशि लौटाने की बारी आयी तो फुर्र हो गये. निवेशकों की राशि डूब गयी.जमापूंजी लुट जाने के कारण कई निवेशकों ने आत्महत्याएं कर लीं. एजेंट पर खुदकुशी को बाध्य हुये.
इधर, इन पैसों से तृणमूल के नेता, सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में पक्के पार्टी कार्यालय बनवाये और कीमती गाड़ियों की सवारी का लुत्फ उठा रहे हैं. पिछले चार वर्षो में पार्टी फंड में मिली राशि, पार्टी के विभिन्न मदों में खर्च राशि का ब्यौरा सीबीआइ ने मांगा है. इससे साफ है कि राज्य में चिटफंड कंपनियों को बढ़ावा देते हुये लोगों के खून-पसीने की कमाई का तृणमूल नेताओं ने उपभोग किया है. मुख्यमंत्री को चिटफंड कंपनियों के घोटालों की जानकारी देनी होगी एवं एवं निवेशकों की राशि वापस करने की व्यवस्था करनी होगी. मौके पर माकपा के सैकड़ों महिला पुरुष समर्थक, कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें