10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव तस्कर को जेल भेजा

बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड के कोरकोटोली गांव के शैलेंद्र बड़ाइक की बेटी सालो कुमारी को दो साल पहले दलालों ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया. इस संबंध में शैलेंद्र ने थाने में मानव तस्कर जारी प्रखंड निवासी भेनको देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. बिशुनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जारी थाना की […]

बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड के कोरकोटोली गांव के शैलेंद्र बड़ाइक की बेटी सालो कुमारी को दो साल पहले दलालों ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया. इस संबंध में शैलेंद्र ने थाने में मानव तस्कर जारी प्रखंड निवासी भेनको देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. बिशुनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जारी थाना की पुलिस के सहयोग से भेनको को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के बाद उसे गुमला कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार भेनको रिश्तेदारी में कोरकोटोली गांव आयी थी. उसने सालो कुमारी को ठग फुसला कर दिल्ली ले गयी और उसे बेच दिया. शैलेंद्र ने कई बार भेनको से अपनी बेटी को लाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं सुनी. अंत में उसने थाने में केस कर दिया. भेनको गिरफ्तार होकर जेल चली गयी. लेकिन दिल्ली में बेची गयी सालो का सुराग नहीं मिला है. पुलिस उसका पता कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें