Advertisement
पेंशन से करा रहे हैं सड़क मरम्मत
गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र की दलदली पंचायत स्थित लुकुइकनाली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक टीबू राम मांझी अपनी उम्र के 76 पड़ाव में भी समाज हित में कुछ करने की तमन्ना रखते हैं. उनकी इस जीवटता को ग्रामीण सलाम करते हैं. श्री मांझी अपनी पेंशन की राशि से सड़क की मरम्मत कराने के अभियान में जुटे […]
गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र की दलदली पंचायत स्थित लुकुइकनाली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक टीबू राम मांझी अपनी उम्र के 76 पड़ाव में भी समाज हित में कुछ करने की तमन्ना रखते हैं. उनकी इस जीवटता को ग्रामीण सलाम करते हैं. श्री मांझी अपनी पेंशन की राशि से सड़क की मरम्मत कराने के अभियान में जुटे हैं.
यह अभियान कई माह से चल रहा है. एनएच 33 नारगा से सिद्दो-कान्हू चौक मसजबी के बीच करीब 250 मीटर जजर्र सड़क पर मिट्टी-मुरूम डाल कर चलने लायक बनाया गया है. इसके पूर्व भी श्री मांझी ने श्रमदान से सड़क की मरम्मत करायी थी. इस बार फिर एक किमी तक जजर्र सड़क की मरम्मत अपने पेंशन की राशि से करायी. खुद बूढ़े हाथों में कुदाल पकड़ कर श्रमदान कर रहे हैं और लोगों को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं. वे कहते हैं किसी को कुछ कहने से बेहतर है, अपने से जितना बन पड़े समाज हित में करो. श्री मांझी कहते हैं कि चुनाव जीतने के बाद कोई भी विधायक तथा सांसद इस इलाके में नहीं आते हैं. विकास भी इस इलाके में अवरुद्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement