20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बासुकिनाथ ने नोनीहाट को किया पराजित

प्रतिनिधि, दुमका वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा हिजला पश्चिमी प्रक्षेत्र के अंतर्गत संयुक्त वन प्रबंधन समिति के बीच बुधवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच बासुकिनाथ व नोनीहाट के बीच खेला गया, जिसमें बासुकिनाथ ने नोनीहाट को 2-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इससे पूर्व टूर्नामेंट में मसलिया की […]

प्रतिनिधि, दुमका वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा हिजला पश्चिमी प्रक्षेत्र के अंतर्गत संयुक्त वन प्रबंधन समिति के बीच बुधवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच बासुकिनाथ व नोनीहाट के बीच खेला गया, जिसमें बासुकिनाथ ने नोनीहाट को 2-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इससे पूर्व टूर्नामेंट में मसलिया की टीम ने नोनीहाट को तथा बासुकिनाथ की टीम ने खासमहल को पराजित किया था. समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामधारी यादव व नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के सचिव व वरीय अधिवक्ता धीरेंद्रनाथ दास, सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर मिश्रा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा व रविंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. वहीं मंच संचालन जिला तीरंदाजी संघ के सचिव ई केएन सिंह ने किया. जबकि निर्णायक मंडली में मानवेल हेंब्रम, प्रेमजीत मुर्मू व होपना मुर्मू शामिल थे. मौके पर हिजला पश्चिमी के वन क्षेत्र पदाधिकारी सीताराम चौधरी, खासमहल के वनपाल अजीत कुमार, मसलिया वनपाल छक्कू मंडल, बासुकिनाथ व नोनीहाट वनपाल जयकांत मंडल, वनरक्षी उमाकांत मिश्रा आदि मौजूद थे. ………………………..11 दुमका 36 विजेता प्रतिभागी को ट्राफी देकर पुरस्कृत करते अतिथि……………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें