प्रतिनिधि, रजौनकंस के अत्याचार को समाप्त करने के लिए ही भगवान श्री कृष्ण ने एक मानव तन में जन्म लिया था. श्रीकृष्ण के द्वारा कंस का वध किये जाने के बाद सभी मनुष्यों के साथ समान व्यवहार किया जाने लगा और इस धरा धाम को कंस के आतंक से मुक्ति मिली. उक्त बातें डुमरिया गांव मेंं आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को संबोधित करते हुए कथाव्यास डा महेशानंद जी महाराज ने कही. उन्होंने बुधवार को भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य लीला का दिव्य दर्शन कराते हुए कहा कि उनका जन्म होना था कि मथुरा ही नहीं बल्कि वृंदावन की गोपियां सहित सारे नर नारियों में हर्ष व्याप्त हो गया और सभी श्री कृष्ण के जन्म की बधाइयां गाने लगी. यह सर्व विदित था कि चारो ओर कंस के अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए जिस दिव्य आत्मा ने धरती पर जन्म लिया था वह तो साक्षात नारायण थे. कथावाचन के दौरान श्री कृष्ण के प्राकटय लीला को झांकी के रूप में मंचन को लेकर भी स्थानीय नर नारियो में जबरदस्त उत्साह का माहौल था. श्रीमद् भागवत कथा को लेकर लहोरिया, करसानी, गोपालपुर, चिलकावर, असोता सहित आस-पास के गांवों से भारी भीड़ वहां उमड़ रही है.क्रिकेट टूर्नामेंट में रानीटीकर टीम विजयी रजौन. प्रखंड मुख्यालय मैदान में खेले जा रहे आरपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच बुधवार को रानीटीकर व बीसीसी आर रजौन के बीच खेला गया . टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रानीटीकर की टीम ने निर्धारित ओवर में जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में बीसीसीआर रजौन की टीम 160 रनों पर ही सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच का खिताब रानीटीकर टीम के अभय को मिला. वही आज आनंदपुर एवं बामदेव टीम के बीच मुकाबला होगा.
BREAKING NEWS
अत्याचार को समाप्त करने को श्री कृष्ण ने लिया था अवतार : महेशानंद जी महाराज
प्रतिनिधि, रजौनकंस के अत्याचार को समाप्त करने के लिए ही भगवान श्री कृष्ण ने एक मानव तन में जन्म लिया था. श्रीकृष्ण के द्वारा कंस का वध किये जाने के बाद सभी मनुष्यों के साथ समान व्यवहार किया जाने लगा और इस धरा धाम को कंस के आतंक से मुक्ति मिली. उक्त बातें डुमरिया गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement