बाइक पर लदा था दो क्विंटल अवैध कोयलाबाइक सवार भागने में रहा सफलघायल रिंची अस्पताल में भरतीपुलिस कर रही मामले की जांचप्रतिनिधि, काठीकुंडकोयले का अवैध कारोबार काठीकुंड प्रखंड में इन दिनों जम कर हो रहा है. साइकिल से लेकर चार पहिया वाहनों तक से कोयले की अवैध ढुलाई चरम पर है. हर रोज तकरीबन सैकड़ों साइकिल, मोटरसाइकिल के साथ ही ट्रेलर पर अवैध कोयले का व्यापार होता है. कोयले का उपयोग ज्यादातर बांगला ईंट भटठें में प्रयोग किया जाता है. काठीकुंड से सटे शिकारीपाड़ा के रास्ते होते हुए पड़ोसी राज्यों में भी कोयला भेजा जाता है. कोयला का अवैध उत्खनन झिकरा पंचायत के डोमनपुर व आसपास के इलाकों से किया जाता है. बुधवार को अवैध कोयला लेकर तेज गति से जाते दो पहिया वाहन की ठोकर से झिली मिली का रामू बास्की गंभीर रूप से घायल हो गया. रामू काठीकुंड की ओर से आ रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही प्लसर बाइक बीआर 10 डी 4568 ने उसे ठोकर मार दी. जिससे रामू को घायल होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़ा. वाहन चालक अपने मोटरसाइकल पर अवैध रूप से दो क्विंटल कोयला लाद कर ले जा रहा था. घटना के बाद कोयला का काला कारोबार करने वाला बाइक सवार मौके से भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही काठीकुंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को रिंची अस्पताल ले गये. थाना प्रभारी एनएस दादेल ने कहा कि कोयले के अवैघ कारोबार में लगे लोगों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की जायेगी. कोयले का अवैध उत्खनन रोकने की बात श्री दादेल ने कही.————————-फोटो 11 डीएमके काठीकुंड 2,3घटना स्थल पर पडा अवैध कोयला लदा बाईक रिंची अस्पताल में इलाजरत घायल झिली मिली निवासी
BREAKING NEWS
क्राइम// अवैध कोयला ले जाते बाइक की टक्कर से एक घायल
बाइक पर लदा था दो क्विंटल अवैध कोयलाबाइक सवार भागने में रहा सफलघायल रिंची अस्पताल में भरतीपुलिस कर रही मामले की जांचप्रतिनिधि, काठीकुंडकोयले का अवैध कारोबार काठीकुंड प्रखंड में इन दिनों जम कर हो रहा है. साइकिल से लेकर चार पहिया वाहनों तक से कोयले की अवैध ढुलाई चरम पर है. हर रोज तकरीबन सैकड़ों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement