15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामाख्या से बेंगलुरु तक चार जोड़ी प्रीमियर एक्सप्रेस ट्रेन

कोलकाता. कामाख्या से बेंगलुरु जानेवाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चार जोड़ी कामाख्या-बेंगलुरु कैंट प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन वाया हावड़ा चलाने का फैसला किया है. उक्त ट्रेन कामाख्या स्टेशन से 10, 17, 24 और 31 मार्च को रवाना होगी, जबकि बेंगलुरु स्टेशन से 13, 20, 27 और 3 अप्रैल को रवाना […]

कोलकाता. कामाख्या से बेंगलुरु जानेवाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चार जोड़ी कामाख्या-बेंगलुरु कैंट प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन वाया हावड़ा चलाने का फैसला किया है. उक्त ट्रेन कामाख्या स्टेशन से 10, 17, 24 और 31 मार्च को रवाना होगी, जबकि बेंगलुरु स्टेशन से 13, 20, 27 और 3 अप्रैल को रवाना होगी. 22504 कामाख्या बेंगलुरु कैंट प्रीमियम स्पेशल ट्रेन मार्च में प्रत्येक मंगलवार (10, 17, 24, और 31) को रात 8.30 बजे रवाना होकर मार्ग में पड़नेवाले हावड़ा स्टेशन से बुधवार दोपहर 12.40 बजे रवाना होकर अपने गंतव्य बेंगलुरु कैंट स्टेशन पर गुरुवार रात 9.15 बजे पहुंचेगी. प्रीमियम एक्सप्रेस बेंगलुरु स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार(13, 20, 27 मार्च और 3 अप्रैल) सुबह 10.15 बजे रवाना होगी, जबकि मार्ग में पड़नेवाले हावड़ा स्टेशन से शनिवार सायं 6.50 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 11.25 बजे अपने गंतव्य कामाख्या स्टेशन सुबह पहुंचेगी. उक्त ट्रेन में एसी टू, एसी-थ्री और स्लीपर क्लास की व्यवस्था रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें