(फोटो) कोलकाता. नरेंद्र मोदी की सरकार पर विपक्ष की ओर से भले ही कृषक विरोधी होने का आरोप लगाया जा रहा हो, अमेरिका ने देश की नीतियों की सराहना की है. भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा ने कहा कि भारत क्षेत्रीय लीडर के तौर पर उभर रहा है, जो ऐसी नीतियां बना रहा है, जो सर्वांगीण आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है. उन्होंने मोदी सरकार की जन-धन योजना का उल्लेख करते हुए उसे वित्तीय समावेश के लिए उल्लेखनीय कदम बताया. बिल्डिंग पैन एशिया कनेक्टिविटी सम्मेलन में रिचर्ड वर्मा ने कहा कि भारत सरकार की ऐसी नीतियों से किसानों को काफी लाभ पहुंचता है. शहरी लोगों को छोटे बिजनेस में भी फायदा हुआ है. उन्होंने बताया कि यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआइडी) पब्लिक प्राइवेट मॉडल पर भारत सरकार से गंठजोड़ करेगी, ताकि सम्मिलित डिजिटल अर्थव्यवस्था बनायी जा सके. सुरक्षा विषय के संबंध में उनका कहना था कि यह सबसे प्रमुख मुद्दा है. आतंकवाद से लोगों को सुरक्षा मुहैया करायी जा सके, इसकी ओर ध्यान देना होगा. आधारभूत ढांचे के विकास को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने बताया कि भारत के तीन राज्यों में तीन छोटे शहर बनाने के लिए अमेरिका सहयोग करेगा. इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान में भी अमेरिका का सहयोग होगा. अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले के संबंध में उनका कहना था कि यह आंतरिक मामला है. हर देश को बाहरी और आंतरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन उन्हें लगता है कि आर्थिक समृद्धि से टकराव की स्थिति कम की जा सकती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मोदी सर्वांगीण आर्थिक विकास के प्रतीक : रिचर्ड वर्मा
(फोटो) कोलकाता. नरेंद्र मोदी की सरकार पर विपक्ष की ओर से भले ही कृषक विरोधी होने का आरोप लगाया जा रहा हो, अमेरिका ने देश की नीतियों की सराहना की है. भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा ने कहा कि भारत क्षेत्रीय लीडर के तौर पर उभर रहा है, जो ऐसी नीतियां बना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement