11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदवारी पर जतायी आपत्ति

फोटो- फारवार्डेडबिरौल . प्रखंड क्षेत्र के सुपौल पंचायत में पैक्स पद से नामांकन किये निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी महेश मिश्र एवं दूसरे प्रत्याशी नसीम आरजू निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल केे समक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने पर निर्वाचन कोषांग गंुजता रहा. बता दें कि जब महेश मिश्र पैक्स अध्यक्ष थे तो पैक्स सदस्य […]

फोटो- फारवार्डेडबिरौल . प्रखंड क्षेत्र के सुपौल पंचायत में पैक्स पद से नामांकन किये निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी महेश मिश्र एवं दूसरे प्रत्याशी नसीम आरजू निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल केे समक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने पर निर्वाचन कोषांग गंुजता रहा. बता दें कि जब महेश मिश्र पैक्स अध्यक्ष थे तो पैक्स सदस्य नसीम आरजू सहकारिता सहयोग समिति शाखा से 10 हजार रुपये ऋण लिया था. ऋण चुकता नहीं करने पर श्री मिश्र ने निर्वाची पदाधिकारी से आपत्ति आवेदन देकर यह आरोप लगाया कि जो प्रत्याशी ऋण नहीं चुका पाये हैं उनका नामांकन रद्द किया जाय. मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्वाची पदाधिकारी ने दूसरे प्रत्याशी को 5 बजे तक अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन वह प्रत्याशी अपना साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाया. श्री आरजू अपना पक्ष निर्वाची पदाधिकारी के पास रख कहा पांच वर्ष हो गये उसने सारा ऋण चुका दिया है. उन्होंने कहा कि जब वे रुपया जमा करते थे तो उनको प्राप्ति रशीद दी जाती थी. संयोगवश वह रशीद मेरे पास कहीं खो गया है. मेरा आग्रह है कि तत्कालीन पूर्व पैक्स के पास भी एक रशीद होगा. इससे मामला सामने आ जायेगा कि हमने सारा रुपया चुकता किया है या नहीं. लेकिन इस संदर्भ में वर्त्तमान प्रत्याशी श्री मिश्र का कहना था कि 10 हजार ऋण के एवज में उन्होंने मात्र 4 हजार रुपया जमा कराया था. मूलधन में बांकी 6 हजार रुपये के साथ ब्याज सहित 7933 रुपये नसीम आरजू के पास बकाया है. इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाय. लगभग शाम 6 बजे तक यह सिलसिला चलता रहा. इधर निर्वाची पदाधिकारी अग्रवाल ने फैसला को रिजर्व रखने की बात दोनों प्रत्याशी से कहते हुए वरीय पदाधिकारी से उचित राय मशविरा के बाद निर्णय लेने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें