14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इच्छा और प्यार के बीच का अंतर बताता नेवर टू फार अवे

फोटो…राज वर्मा…देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीक्रॉसवर्ड व राइट इंडिया पब्लिकेशन द्वारा संयुक्त रूप से रांची में पले बढ़े युवा लेखक दीपक वर्मा का लव नॉवेल नेवर टू फार अवे के विमोचन समारोह का आयोजन बुधवार को क्रॉसवर्ड परिसर में किया गया. सादे समारोह में नॉवेल का विमोचन पूर्व सूचना आयुक्त व वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र, वरीय […]

फोटो…राज वर्मा…देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीक्रॉसवर्ड व राइट इंडिया पब्लिकेशन द्वारा संयुक्त रूप से रांची में पले बढ़े युवा लेखक दीपक वर्मा का लव नॉवेल नेवर टू फार अवे के विमोचन समारोह का आयोजन बुधवार को क्रॉसवर्ड परिसर में किया गया. सादे समारोह में नॉवेल का विमोचन पूर्व सूचना आयुक्त व वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार व दूरदर्शन के सहायक निदेशक शैलेश पंडित ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सुधीर सहाय, कन्हैया कुमार, अजय रा, प्रदीप तुलस्यान, अभिषेक तनेजा आदि मौजूद थे. कौन हैं दीपक वर्मायुवा लेखक दीपक वर्मा रांची के ही रहने वाले हैं. यहीं से स्नातक करने के बाद एनआइएफटी व वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से भी पढ़ाई की. वर्तमान में गुड़गांव में रहते हैं. मीडिया हाउस में कार्यरत दीपक नियमित रूप से ब्लॉग राइटिंग भी किया करते हैं. साथ ही साथ पत्र-पत्रिकाओं में लिखा करते हैं.दूसरा उपन्यास है नेवर टू फार अवेनॉवेल के विमोचन के बाद दीपक ने कहा कि यह मेरा दूसरा उपन्यास है. इससे पहले साल 2012 में पहला उपन्यास लव, लाइफ एंड ऑल द डॉट्स लिखा था. इस किताब में रांची के दिनों और दोस्तों के साथ बिताये पलों को संजोया गया है. नेवर टू फार अवे के बारे में बताया कि इसमें आधुनिक समय में प्यार के रिश्तों का अर्थ बताने की कोशिश की गयी है. इस किताब में इच्छा और प्यार के बीच के अंतर को बड़े बेहतर तरीके से बताने का प्रयास किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें