फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन- प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड क्षेत्र में जहां किसान यूरिया की किल्लत से परेशान है. वहीं आलमनगर में खाद विक्रेताओं द्वारा यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है. इस बाबत किसानों के शिकायत पर आत्मा अध्यक्ष राजेश्वर राय ने किसानों के सहयोग आलमनगर बाजार स्थित खाद विक्रेता बजरंग ट्रेडर्स व मुस्कान इंटर प्राइजेज दुकानदारों के द्वारा बेची जा रही 380 से चार सौ रुपया प्रति बेग की दर से यूरिया बेचते हुए पकड़ा.मौके पर आत्मा अध्यक्ष राजेश्वर राय ने कहा कि खुदरा विक्रेताओं के द्वारा किसानों को यूरिया के किल्लत का फायदा उठाते हुए थोक विक्रेताओं की मिली भगत से सरकारी दर से ज्यादा कीमत लेकर खाद खुले आम बेची जा रही थी. वहीं यूरिया के लिए परेशान किसानों के सहयोग से आलमनगर पोस्ट ऑफिस चौक के पास से गुजर रहे यूरिया लदे दो ट्रकों को रोका गया. वहीं आक्रोशित किसानों को देखते हुए प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर बीडीओ मिनहाज अहमद सहित पुलिस पदाधिकारी ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आत्मा अध्यक्ष राजेश्वर राय सहित अन्य लोगों के सहयोग से दोनों ट्रक आलमनगर थाना में ले जा कर तीन सौ रुपये की दर से किसानों के बीच यूरिया बेचा गया. तीन सौ रुपये की दर से यूरिया मिलने से किसानों के बीच खुशी व्याप्त है.
पुलिस सुरक्षा में हुआ खाद का वितरण
फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन- प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड क्षेत्र में जहां किसान यूरिया की किल्लत से परेशान है. वहीं आलमनगर में खाद विक्रेताओं द्वारा यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है. इस बाबत किसानों के शिकायत पर आत्मा अध्यक्ष राजेश्वर राय ने किसानों के सहयोग आलमनगर बाजार स्थित खाद विक्रेता बजरंग ट्रेडर्स व मुस्कान इंटर प्राइजेज दुकानदारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement