11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैकंुठपुर में स्टेट बैंक के खिलाफ फूटा महिलाओं का आक्रोश

आक्रोशित महिलाओं ने हरदिया मुख्य पथ को किया जामशाखा प्रबंधक के खिलाफ की जम कर नारेबाजीबैकुंठपुर पुलिस को भी करना पड़ा आक्रोश का सामनाफोटो-22संवाददाता. बैकुंठपुरभारतीय स्टेट बैंक की दिघवा दुबौली शाखा में स्वयंसेवी संगठन की महिलाओं के खोले गये खातों के पासबुक नहीं मिलने से परेशान महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा. बैंककर्मियों की मनमानी से […]

आक्रोशित महिलाओं ने हरदिया मुख्य पथ को किया जामशाखा प्रबंधक के खिलाफ की जम कर नारेबाजीबैकुंठपुर पुलिस को भी करना पड़ा आक्रोश का सामनाफोटो-22संवाददाता. बैकुंठपुरभारतीय स्टेट बैंक की दिघवा दुबौली शाखा में स्वयंसेवी संगठन की महिलाओं के खोले गये खातों के पासबुक नहीं मिलने से परेशान महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा. बैंककर्मियों की मनमानी से आक्रोशित महिलाओं ने बैंक के आगे हरदिया – भगवानपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम कर महिलाएं बैंक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. महिलाओं के आंदोलन में सामाजिक कार्यकर्ता विजय बहादुर सिंह भी कूद पड़े. मौके पर बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्हें भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. थानाध्यक्ष के काफी समझाने के बाद किसी तरह सड़क जाम को हटाया जा सका. स्वयं सेवी संगठन के महिलाओं का आरोप था कि छह माह तक लगातार दौड़ने के बाद फरवरी में बैंक के द्वारा खाता खोला गया, लेकिन अब तक पासबुक नहीं दिया गया. बुधवार को पासबुक देने के लिए बुलाया गया था. बैंक आने पर पता चला कि मैनेजर नहीं हैं. आज भी लौटा दिया गया. थानेदार ने महिलाओं को समझाते हुए बैंक जाकर हकीकत की जानकारी ली. इस मौके पर बच्ची देवी, देवंती देवी, आशा देवी, अनुराधा देवी, संजु देवी, मीना देवी, विजांती देवी आदि महिलाएं मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें