जिला सचिव पंचानंद महतो ने कहा : भाजपा काला धन व महंगाई कम करने की बात कर कर लोगों से वोट लिया. लेकिन मोदी सरकार महंगाई घटाने के बजाय बढ़ा रही है. धरना के बाद एक प्रतिनिधि मंडल बोकारो डीसी से मिल कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. धन्यवाद ज्ञापन अवधेश प्रसाद शर्मा ने किया.
Advertisement
‘केंद्र को ग्रामीणों से कोई सरकोर नहीं’
बोकारो: भूमि अधिग्रहण अध्यादेश सहित अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बोकारो जिला परिषद् की ओर से डीसी कार्यालय के पास धरना दिया गया. अध्यक्षता सुजीत कुमार घोष ने की. राज्य कार्यकारिणी के सदस्य इफ्तेखार महमूद ने कहा : केंद्र सरकार 70 प्रतिशत गांवों मे रहने वाले लोगों से कोई सरोकार नहीं […]
बोकारो: भूमि अधिग्रहण अध्यादेश सहित अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बोकारो जिला परिषद् की ओर से डीसी कार्यालय के पास धरना दिया गया. अध्यक्षता सुजीत कुमार घोष ने की. राज्य कार्यकारिणी के सदस्य इफ्तेखार महमूद ने कहा : केंद्र सरकार 70 प्रतिशत गांवों मे रहने वाले लोगों से कोई सरोकार नहीं रखता. बल्कि स्मार्ट सिटी, मॉल, बुलेट ट्रेन का सपना दिखा कर लोगों को धोखा दे रही है. वहीं कॉरपोरेट घराने के लिए पांच प्रतिशत टैक्स में छूट दी गयी है और आम जनों पर सर्विस टैक्स लगाया गया है.
ये थे मौजूद : मो इस्ताक अंसारी, गणोश महतो, दिवाकर महतो, विनय कुमार, अनंत लाल महतो, नुनुचंद महतो, अनवर रफी, समीर कुमार हलधर, नवीन, महेंद्र मुंडा, ब्रज किशोर सिंह, आइडी सिंह, अवधेश प्रसाद शर्मा, महेंद्र मुंडा, राम रतन लाल, भीम सेन सिंह, विजय कुमार, श्रीराम यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement