Advertisement
देवघर लॉ कॉलेज को मिली बार काउंसिल से मान्यता
दुमका: कुलपति प्रो कमर अहसन व लॉ कॉलेज के कार्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा के निरंतर प्रयास से देवघर लॉ कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता दुबारा प्राप्त हो गई है. इससे देवघर लॉ कॉलेज में एलएलबी कोर्स में नामांकन का मार्ग प्रशस्त हो गया है और अब जल्द ही सत्र 2014-15 के लिए […]
दुमका: कुलपति प्रो कमर अहसन व लॉ कॉलेज के कार्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा के निरंतर प्रयास से देवघर लॉ कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता दुबारा प्राप्त हो गई है. इससे देवघर लॉ कॉलेज में एलएलबी कोर्स में नामांकन का मार्ग प्रशस्त हो गया है और अब जल्द ही सत्र 2014-15 के लिए नामांकन प्रक्रिया शरू की जायेगी.
देवघर लॉ कॉलेज एवं एसपी लॉ कॉलेज को सत्र 2012-13 तक की ही मान्यता प्राप्त थी. कॉलेज का बार काउंसिल से निरीक्षण नहीं होने के कारण आगे की मान्यता प्राप्त नही हो सकी थी. ऐसे में मान्यता के अभाव में एसपी लॉ कॉलेज में सत्र 2013-14 के लिए नामांकन नही हुआ था, लेकिन देवघर लॉ कॉलेज बिना मान्यता के ही इस सत्र में नामांकन ले लिया था. इससे छात्रों के बीच काफी उहापोह की स्थिति थी.
कुलपति प्रो अहसन के निर्देश पर विवि द्वारा लगातार बार काउंसिल ऑफ इंडिया से संपर्क कर देवघर लॉ कॉलेज के सत्र 2013-14 के लिए भूतलक्षी प्रभाव से एवं सत्र 2014-15 के लिए वर्तमान में काउंसिल ने मान्यता प्रदान कर दी है. इससे पूर्व एसपी लॉ कॉलेज को सत्र 2014-15 के लिए अक्तूबर महीने में मान्यता मिल गई थी और इस कॉलेज में नामांकन चल रहा है. विवि ने बार काउंसिल से नवंबर माह में दोनों लॉ कॉलेज का निरीक्षण भी करवा लिया है और स्थायी मान्यता के लिए सारी व्यवस्था कर ली है. लॉ के कार्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा ने उम्मीद जाहिर की है कि अगले सत्र से दोनों कॉलेज को स्थायी मान्यता प्राप्त हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement