इसका खुलासा जांच रिपोर्ट में भी हुआ था. इसी क्रम में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने जांच का निर्देश दिया. उसके बाद कृषि निदेशक केडीपी साहु ने दो दिनों तक राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत रचना संस्था द्वारा किये गये काजू व आम के पौधरोपण की मैराथन जांच की. कृषि निदेशक ने देवघर प्रखंड के मालेडीह, पथरा, बनियासार व बंका गांवों एक -एक योजना की स्थल जांच की.
Advertisement
आलाधिकारियों ने की जांच, नतीजा सिफर
देवघर: राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत देवघर में काजू व आम के पौधरोपण में हुई गड़बड़ी की शिकायत पर पहले तो डीसी अमीत कुमार ने जिला स्तर पर जांच कमेटी बनायी थी. जिलास्तर की जांच कमेटी ने कई जगह काजू का पौधा स्थल पर नहीं पाया था. जिलास्तर की कमेटी ने जांच में कई गड़बड़ी […]
देवघर: राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत देवघर में काजू व आम के पौधरोपण में हुई गड़बड़ी की शिकायत पर पहले तो डीसी अमीत कुमार ने जिला स्तर पर जांच कमेटी बनायी थी. जिलास्तर की जांच कमेटी ने कई जगह काजू का पौधा स्थल पर नहीं पाया था.
जिलास्तर की कमेटी ने जांच में कई गड़बड़ी पायी थी.
जांच के दौरान कृषि निदेशक संस्था के कार्यो पूरी तरह असंतुष्ट रहे. कृषि निदेशक ने सरकार को भेजी गयी जांच रिपोर्ट में साफ-साफ उल्लेख किया कि यह बड़ा घोटाला प्रतीत होता है. इसमें निगरानी जांच भी करायी जा सकती है. कृषि निदेशक की रिपोर्ट पर तत्कालीन कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता भी देवघर प्रखंड के मालेडीह गांव जांच में पहुंचे थे. मंत्री ने भी मोलडीह में एक भी काजू का पौधा नहीं पाया. रांची लौटते ही मंत्री ने उसी दिन राष्ट्रीय बागवानी मिशन के डायरेक्टर प्रभाकर सिंह के कामकाज पर रोक लगा दी थी. उसके बाद ही फाइल दब गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement