21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वजीरगंज स्टेशन पर दो घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

गया/वजीरगंज: किऊल से गया आ रही 53627 किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन वजीरगंज स्टेशन पर शाम 18.52 से 20.47 बजे तक खड़ी रही. वजीरगंज स्टेशन पर बिना किसी कारण करीब दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रहने पर नाराज यात्रियों ने हंगामा शुरू किया. यात्रियों के हंगामे के बाद कंट्रोल के आदेश आने पर ट्रेन को 20.47 बजे […]

गया/वजीरगंज: किऊल से गया आ रही 53627 किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन वजीरगंज स्टेशन पर शाम 18.52 से 20.47 बजे तक खड़ी रही. वजीरगंज स्टेशन पर बिना किसी कारण करीब दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रहने पर नाराज यात्रियों ने हंगामा शुरू किया. यात्रियों के हंगामे के बाद कंट्रोल के आदेश आने पर ट्रेन को 20.47 बजे मालगाड़ी के ड्राइवर आरआर यादव लेकर गया की ओर बढ़े.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, किऊल से पैसेंजर ट्रेन लेकर आ रहे ड्राइवर घनश्याम पासवान को ड्यूटी करते 10 घंटे हो चुके थे. इसके बाद भी उनको रिलीवर नहीं मिला. तिलैया स्टेशन पर उन्होंने रिलीवर मेमो देकर ड्राइवर की मांग की. लेकिन, ड्राइवर नहीं मिलने पर वजीरगंज स्टेशन पर आकर ट्रेन को खड़ी कर दी.

तब तक उसकी ड्यूटी के करीब 13 घंटे हो चुके थे. इस कारण वजीरगंज स्टेशन पर ही ट्रेन को करीब दो घंटे रोक कर कंट्रोल को सूचना दी. इसके बाद गया से वारिसलीगंज जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर आरआर यादव को पैसेंजर ट्रेन को लेकर आने का आदेश कंट्रोल से मिला. इसके बाद वजीरगंज स्टेशन पर ही माल गाड़ी खड़ी कर आरआर यादव किऊल-गया पैसेंजर को 20:47 बजे गया के लिए लेकर चले. वजीरगंज स्टेशन के स्टेशन मास्टर रामाश्रय कुमार ने बताया कि कंट्रोल की सूचना पर पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया गया.

क्या है प्रावधान : ट्रेन परिचालन के दौरान आठ घंटा पूरा होने पर ड्राइवर मेमो देकर रिलीवर की मांग कर सकता है. आठ घंटे बाद भी रिलीवर नहीं मिलने पर 10 घंटे पर फाइनल रिलीवर ले सकता है. इधर, ड्राइवरों का कहना है कि इस प्रावधान के बावजूद इस रेलखंड पर अक्सर ड्राइवर 12-15 घंटे तक रिलीवर के नहीं आने पर ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें